बिलासपुर ट्रेन हादसे में होनहार छात्रा प्रिया की मौत, गांव में पसरा मातम, हर आंख नम हुई

छात्रा प्रिया

बिलासपुर रेल हादसे में गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रिया चंद्रा की मौत हो गई। 22 वर्षीय प्रिया चांपा से बिलासपुर जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। पूरे गांव में शोक की लहर है।

छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बिलासपुर रेल हादसे में 22 वर्षीय प्रिया चंद्रा, जो गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर में पढ़ाई कर रही थीं, अपनी जान गंवा बैठीं। जानकारी के अनुसार, प्रिया चांपा स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर बिलासपुर जा रही थीं। रास्ते में हुए इस भयानक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में पसरा मातम

प्रिया चंद्रा जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के बेहराडीह गांव की निवासी थीं। वे अपने परिवार और गांव के लिए गर्व का कारण थीं। उच्च शिक्षा लेकर कुछ बड़ा करने का सपना देख रही थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

हादसे की खबर मिलते ही बेहराडीह गांव में मातम पसर गया। हर किसी की आंखें नम हैं। युवती के शव को एम्बुलेंस से गांव लाया गया, जहां कुछ देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत

बिलासपुर के लालखदान क्षेत्र के पास गतौरा स्टेशन के नजदीक मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। सवारी से भरी मेमू ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 यात्री घायल हैं।

आईजी संजय शुक्ला ने मृतकों और घायलों की पुष्टि की है। हादसे में मेमू ट्रेन के लोको पायलट विधा सागर की मौत हो गई, जबकि सहायक लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी

टक्कर इतनी तेज थी कि ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू और मेडिकल यूनिट्स लगातार काम में जुटी हैं। आसपास के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। हादसे के चलते बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। तकनीकी टीम ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]