महासमुंद. बोर्ड के बहाने सरकार में सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सराहनीय प्रयास है। कलार समाज के जिलाध्यक्ष नीरज गजेंद्र का कहना है कि छत्तीसगढ़ में बोर्डों के नव गठन से विभिन्न समाजों का सम्मान और उनके पुस्तैनी कारोबार का मान भी बढ़ रहा है। कलार समाज के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ में गठित हो रहे महुआ बोर्ड पर उन्होंने कहा कि इससे वनोपज के औषधीय महत्व का सम्मान बढ़ेगा।
उनका कहना है कि महुआ औषधीय रूप से बहुत ही मूल्यवान पेड़ है और इसकी उपयोगिता सिर्फ शराब निर्माण से जोड़कर देखा जाना गलत है। महुआ के फूल का उपयोग पहले भी खांसी, पित्त और दिल संबंधी बीमारियों के उपचार में औषधि बनाकर किया जाता रहा है। बोर्ड से महुआ के संपूर्ण अंगों का उपयोग जन औषधि के रूप में किया जा सकेगा। महुआ पर आधारित विभिन्न प्रकार के प्रशंस्करणों की स्थापना की जा सकेगी और छत्तीसगढ़ में रोजगार के संसाधन भी बढ़ेगें। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में कलार परिवारों की तरह ही महुआ पेड़ की बहुलता है और बोर्ड गठन से उन परिवारों के आर्थिक और पेड़ों का भौतिक संरक्षण भी संभव हो सकेगा।
महासमुंद में 25 को कलार समाज की कार्यकारिणी बैठक
समाज के जिला संरक्षक ईश्वर सिन्हा का कहना है कि पहले उनकी जाति और समाज की आर्थिक निर्भरता महुआ पर रही है, और उसे बनाए रखने के लिए कलार समाज ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार को महासमुंद में यह प्रस्ताव दिया और मुख्यमंत्री ने उस मुहर लगाते हुए महुआ बोर्ड के गठन की घोषणा की। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने यह निर्णय अकेले कलार समाज को खुश करने के लिए नहीं लिया है, उनके इस निर्णय से वन और उसकी उपज पर निर्भर परिवार भी खुश हुए हैं, जो सभी जाति और समाज से हैं।
कलार समाज के प्रस्ताव पर महुआ बोर्ड गठित किए जाने से जिला उपाध्यक्ष रामकुमार डड़सेना, उमेश नशीने, भूखन सिन्हा, मिथिलेश डड़सेना, सरिता डड़सेना, सचिव परमेश्वर डड़सेना, सह सचिव भूपेंद्र डड़सेना, मंडलेश्वर डूमनलाल सिन्हा, पुनीत सिन्हा, शिवप्रसाद डड़सेना, राधेलाल सिन्हा और दानेश्वर सिन्हा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं के प्रति आभार जताया
समाज के पदाधिकारयों ने माता बहादुर कलारिन के बलिदान दिवस पर ऐच्छिक अवकाश, छत्तीसगढ़ में बहादुर कलारिन अलंकरण की घोषणा पर सरकार का आभार माना है। समाज के सलाहकार बसंत सिन्हा, लोकनाथ डड़सेना, कोषाध्यक्ष विनोद सिन्हा, अधिवक्ता धर्मेंद्र डड़सेना, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डा भूपेंद्र सिन्हा, राजनीति प्रकोष्ठ संयोजक गौतम सिन्हा, खेल प्रकोष्ठ संयोजक हेमंत डड़सेना, महिला मंच की टेमिन सिन्हा, जागेश्वर सिन्हा, जगदीश सिन्हा, कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक पवन डड़सेना, दीपक सिन्हा, टिकेश्वर सिन्हा, रोहित सिन्हा आदि ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के प्रति आभार जताया है।