महासमुंद. शनिवार को लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने 27 मई 2018 को सरायपाली पहुंचे। यहां विकास यात्रा के दौरान आयोजित होने वाली आमसभा एवं लम्बर तथा सागरपाली में आयोजित होने वाली स्वागत सभा स्थलों का मौका मुआयना किया। प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था सहित बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संसदीय सचिव भी पहुंचे
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं बसना विधायक रूपकुमारी चौधरी, सरायपाली विधायक रामलाल चौहान, पूर्व विधायक सरायपाली त्रिलोचन पटेल, कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।