महासमुंद जिला क्राइम ब्रांच के द्वारा 7,37,500 रुपए नकली नोट जप्त एवं नकली नोट छापने व खपाने के अंतर्राज्यीय गिरोह को अपने घर शरण देने वाले फरार आरोपी के पास से 13000 रुपए का और नकली नोट बरामद पुलिस अधीक्षक महासमुंद संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन पर क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार के टीम ने पुनः नकली नोट छापने व् खपाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को अपने घर शरण देने वाले फरार आरोपी एवं पूर्व में जप्त किये गए। मारुती वेन के मालिक गोविंदा पिता शौकिलाल बिंझवार (33) निवासी टेड़गीडीपा थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार को 5 अगस्त रविवार को 500-500 सौ रुपए के 26 जाली नोट कुल 13000 रुपए के साथ गिरफ्तार किया।
http://पुलिस सक्रियता…सुमो के साथ महिला को अपहरण करने वाले दो लोग पकड़े गए
गांव से बाहर छिपा था आरोपी
आरोपी पकड़ा जाने की भय से गांव से 3 km दूर जंगल में तंम्बु तानकर छिपा हुआ था। मुखबिर सुचना पर जिला क्राइम ब्रांच महासमुन्द के जवानों ने किसान की भेष में नंगे पांव जंगल घुसकर फरार आरोपी को पकडा एवं तलाशी लेने पर 13000 रुपए के नकली नोट जप्त कर गिरफ्तार किया।
http://मिथुन राशि के जातक फिजुल खर्जी से बचे, कन्या के जातक को कोर्ट कचहरी से मिल सकता है लाभ
इन धाराओं पर हुई कार्रवाई
जिसे थाना बसना के अपराध क्रमांक 248/18 धारा 489 ( क) (ग) (घ) (ङ ) भा.द.वि के रिमांड पर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
http://बीजापुर के नए कलेक्टर होंगे डीके कुजाम, 20 IAS अफसरों का हुवा फेरबदल
पूर्व में पुलिस नेे सात लोगों को किया था गिरफ्तार
ज्ञात हो की दिनांक 27 जून 2018 को उक्त प्रकरण में 07 आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। जिनके कब्जे से 737500 रुपए के नकली नोट जप्त किए थे।
http://खट्टा हाईस्कूल उन्नयन में पहुंचे विमल और पूनम, ग्रामीणों ने कहा शिक्षक भी दें दाे साहब
इन जवानों ने आरोपी को धर-दबोचा
उक्त कार्यवाही क्राइम प्रभारी सुभाष पवार, थाना बसना प्रभारी अशोक यादव प्र.आर.जनक राम आर डिग्रीलाल नन्द ,रमाकान्त साहू,ललित यादव, संदीप भोई ,युगल पटेल आदि सम्मिलित थे।
Nowadays, a normal human is not normal. Behind this statement, there is a huge reason i.e, every person carries tension or stress regarding their life problems, health issues, love life. Where our company astroindusoot come to resolve your different issues with the help of the position of *_grahs_* and *_nakshatras_* and consult you how to rectify them either through _*Nava Graha Pooja*_ or through _*Astro products*_