Saturday, June 3, 2023
Homeकोमाखानपुलिस सक्रियता...सुमो के साथ महिला को अपहरण करने वाले दो लोग पकड़े...

पुलिस सक्रियता…सुमो के साथ महिला को अपहरण करने वाले दो लोग पकड़े गए

पिथौरा से मनमीत सिंह की रिपोर्ट

विगत 31 जुलाई की रात्रि प्रार्थी नरेन्द्र साहू पिता तिलकराम साहू उम्र 29 वर्ष साकिन भिथीडीह थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी अपनी महिला मित्र के साथ अपने सूमो वाहन CG 04 FJ 6831 में घूमने गया था, जो कौड़िया-राजासेवैया कला जाने वाले रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर गाड़ी की पिछली सीट पर बैठकर बात कर रहा था, उसी दौरान राजासेवैया कला की तरफ से 02 लड़के आए जिन्होंने चाकू की नोक पर नरेन्द्र साहू को बाहर उतार दिया, उससे उसका मोबाईल OPPO कंपनी का व नगद 5,000 रुपए लूट लिया, प्रार्थी को वहीं छोड़कर गाड़ी लेकर जिसमें पूर्व से ही प्रार्थी की महिला मित्र बैठी थी लेकर राजासेवैया की ओर भाग गए।

http://मिथुन राशि के जातक फिजुल खर्जी से बचे, कन्या के जातक को कोर्ट कचहरी से मिल सकता है लाभ

घटना के बाद पुलिस रही सतर्क

घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा कौशलेन्द्र देव पटेल को घटना के हालात से अवगत करा उनके निर्देशन व मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। प्रार्थी के थाना सूचना देने पर पुलिस तत्काल हरकत में आई सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत अपहृत की बरामदगी के प्रयास में सरहदी थानों को सूचित कर पुलिस पार्टी रवाना हुई, उसी दौरान थाना बसना प्रभारी से सूचना मिली की एक लड़की ग्राम खेमड़ा में किराना दुकान के पास सूमो गाड़ी से बचकर उतरी है जिसे 02 लड़के जबरन लेकर भाग रहे थे सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना होकर अपहृत महिला कमली शर्मा को खेमड़ा से दस्तयाब किया गया, जिसने पूछताछ में बताया कि 02 लड़के उसे जबरन गाड़ी में ले जा रहे थे।

http://बीजापुर के नए कलेक्टर होंगे डीके कुजाम, 20 IAS अफसरों का हुवा फेरबदल

मौका पाकर महिला चंगुल से भागी

ग्राम खेमड़ा में लड़की द्वारा पानी मांगने पर उनमें से एक पानी लेने उतरा तथा दूसरा बाथरूम के लिए गाड़ी से उतरा उसी वक्त मौका पाकर महिला गाड़ी से उतर कर मदद के लिए किराना व्यवसायी के पास गई, जिन्होने थाना बसना को इत्तला दिया। संपूर्ण मामलें की तस्दीक उपरांत थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 136/18 धारा 365,392,34 भादवि में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। कथन प्रार्थी व महिला के कथन व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर घटना दिनांक समय को घटनास्थल पर दो लोगों की उपस्थिति का पता चला जिसकी पता तलाश हेतु पिथौरा पुलिस व क्राईम ब्रांच द्वारा दिनांक घटना से लगातार ग्राम टेका व अभनपुर व अन्य इलाकों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।

http://खट्टा हाईस्कूल उन्नयन में पहुंचे विमल और पूनम, ग्रामीणों ने कहा शिक्षक भी दें दाे साहब

मुख्य आरोपी किया सरेंडर

मामलें के मुख्य आरोपी सन्नी ध्रुव निवासी अभनपुर द्वारा थाना अभनपुर में एक अन्य मामलें जिसमें वह लूट का आरोपी है, सरेण्डर किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी माननीय न्यायालय के अनुमति प्राप्त कर की जाएगी । मामलें के दूसरे आरोपी अपचारी बालक को ग्राम टेका से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कब्जें से लूट पश्चात बंटवारे में मिला 800 रुपए जप्त किया गया है।

http://चंदूलाल ने कहा वृक्ष जीवन का आधार होने के साथ जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रखता है

लूटे गए वाहन को लावारिस हालत में ग्राम कसहीबाहरा से जप्त किया गया है, जिसे आरोपी व अपचारी द्वारा डीजल खत्म होने व पकड़े जाने के भय से लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया था। उक्त मामलें में क्राईम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार व उनकी टीम थाना प्रभारी पिथौरा व उनकी टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

यहां पढ़े: http://15 अगस्त कार्यक्रम में पंडाल लगाने मची होड़, बिना टेंडर ही एक महीने पहले ही मैदान में कब्जा

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: