मुंबई |पंजाबी सिंगर Guru randhawa के लिए साल 2020 बदलाव का वर्ष रहा है। सिंगर का कहना है कि 2020 उनके लिए Transformation का साल रहा है और इस दौरान उन्होंने अपना वजन 15 किलो कम कर लिया है। ‘लाहौर’ म्यूजिक के सिंगर Guru randhawa ने कहा कि साल 2020 हम लोगों के लिए बहुत सी चुनौतियां लेकर आया था। हम आगे बढ़ ही रहे थे कि कोरोना महामारी का संकट आ गया था। हालांकि उनके लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। Guru randhawa ने कहा कि फिलहाल वह अपने नए म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने वजन को 15 किलो घटा लिया है।
गुरु रंधावा ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘साल 2020 मेरे लिए ट्रांसफॉर्मेशन का वर्ष रहा है। उम्मीद है कि इस सिलसिले को मैं 2021 में भी कायम रख पाऊंगा। उम्मीद है कि जल्दी ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा और एक कलाकार के तौर पर हम पहले की तरह लाइव Performance दे पाएंगे। मैं जल्दी ही शो करने और म्यूजिक अल्बम रिलीज करने पर ध्यान दे रहा हूं। फिलहाल हम नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी हैं। उम्मीद है कि दर्शक इसे काफी पसंद करेंगे। मैं इसे लेकर काफी रोमांचित हूं।’ हाल ही में गुरु रंधावा का गाना मेहंदी वाले हाथ रिलीज हुआ था। इस गाने में गुरु रंधावा के साथ Bollywood एक्ट्रेस संजना सांघी भी नजर आ रही हैं।