छत्तीसगढ़। रायपुर में आउटर के सुनसान इलाकों डरा-धमकाकर महिलाओं से चैन लूटने को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लुटेरे से सात मंगलसूत्र और सोने की हार बरामद किया है। घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे मंदिर हसौद के गोढ़ी गांव के सुनील कुमार साहू से बरामद गहनों की कीमत दो लाख आंकी गई है। वारदात के समय उपयोग की गई बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।
राजधानी में बढ़ गई थी घटना
यहां पर यह भी पढ़िए http://सीएम ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति व्यक्त संवेदना
रायपुर में एक के बाद एक कई चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। रायपुर के सुंदर नगर में एक दिन में चेन स्नेचिंग की तीन वारदात को अंजाम दिया गया था। दिन दहाड़े हो रहे इन वारदातों से शहर के लोग सकते में थे। आरोपी विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाता था।
यहां पर यह भी पढ़िए http://महासमुंद के बाद अब बलौदाबाजार जिले में हाथी ने मचाई
पुलिस के नाक में दम कर रखा था
घटना को लेकर पुलिस भी चिंता में थी। लूटेरे पुलिस के नाक में भी दम कर रखा था। आरोपी सफाई से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ कर रही है। इसके साथ और लूटेरे होने का अनुमान लगाया जा रहा है।