रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में जिला पुलिस बल के अंतर्गत आरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई 11 अप्रैल से शुरू होगी। उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाईट www.डॉट सीजीपोलिस डॉट जीओव्ही डॉट इन में अपलोड किए गए हैं, जिसे आज 6 अप्रैल से डाऊनलोड किए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र में उम्मीदवारों के भर्ती के लिए उपस्थित होने की तिथि और परीक्षा केन्द्र की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रतिभागियों के जरूरी दस्तावेजों की जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा लिया जाएगा