Raigarh: सांसद की कार में गिरी आसमानी बिजली, बाल बाल बचे, एक गंभीर

webmorcha.com

Raigarh रायगढ़। कार्यक्रम में पहुंचे रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया (Radheshyam Rathiya) की कार में आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरने के चंद सेकंड पहले ही सांसद कार से बाहर निकले थे। इस घटना में सांसद बाल–बाल बचे। वही, उनके साथ खड़ा एक व्यक्ति बुरी तरह से आसमानी बिजली की चपेट में आकर झुलस गया है, जिसे उपचार के लिए हॉस्पीटल में एडमिट करवाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार की रात 8 बजे तब हुआ जब सांसद राधेश्याम राठिया (Radheshyam Rathiya) एक कार्यक्रम में शामिल होने सरायपाली पहुंचे थे। इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते एक व्यक्ति छाता लेकर सांसद की गाड़ी के पास अगुवानी करने पहुंचा। सांसद गाड़ी से नीचे उतरने वाले थे कि कुछ ही पलों में तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली उनकी कार में गिर गई। सांसद कार से बाहर नहीं आ पाए थे। लेकिन जो आदमी सांसद को रिसीव करने छाता लेकर पहुंचा था वह गाज की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। इस घटना में सांसद राठिया बाल–बाल बच गए। हालाँकि, उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाज की चपेट में आने वाले युवक को तत्काल नजदीकी हॉस्पीटल में ले जाया गया।

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Raigarh: सांसद की कार में गिरी आसमानी बिजली
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Raigarh: सांसद की कार में गिरी आसमानी बिजली
Edit Template