रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों को घर के भीतर दफनाने की आशंका जताई जा रही है। घर से दुर्गंध आने पर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। घटना स्थल पर खुदाई भी शुरू कर दी गई है। पूरा मामला खरसिया से लगे ठूसकेला राजीव नगर का है।
घर के अंदर से बंद दरवाजा, गुम हैं चार लोग
पुलिस के अनुसार, जिस घर से बदबू आ रही है, उसका दरवाजा अंदर से बंद है। आशंका जताई जा रही है कि घर के अंदर कुछ बड़ा राज छिपा है। जानकारी के मुताबिक, यह मकान बुधराम पिता चमार सिंह का है।
बुधराम के परिवार के चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दरवाजा तोड़ने और खुदाई का काम शुरू कर दिया है।

पुलिस जांच में जुटी, डॉग स्क्वायड ले रही मदद
पुलिस की टीम हर एंगल से जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड की मदद से घर के आसपास और भीतर गहन सर्चिंग की जा रही है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
IMD Weather Alert: छत्तीसगढ़ और ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी




















