रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। स्कूटी सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने मछली व्यापारी को रोककर ढाई लाख रुपए से अधिक नगदी लूट ली और फरार हो गए। ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वे स्कूटी छोड़कर जंगल में भाग निकले।
ऐसे हुई लूट की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी मोहम्मद रफीक, जो एमएम फिश कंपनी से जुड़े हुए हैं, शनिवार शाम लगभग 6 बजे बिलासपुर जा रहे थे। वे इलाके में मछली सप्लाई करने के बाद अलग-अलग जगहों से कलेक्शन राशि 2,57,660 रुपए लेकर लौट रहे थे।
इसी दौरान ग्राम खड़गांव और सिथरा के बीच स्कूटी सवार तीन लुटेरों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और सरेराह लूट की वारदात को अंजाम दिया।
ग्रामीणों की सूझबूझ
लूट की भनक लगते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया। पकड़े जाने के डर से आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर जंगल की ओर भाग खड़े हुए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरों द्वारा छोड़ी गई स्कूटी को जब्त कर लिया है और उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।