रायपुर। छत्तीसगढ़ में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। 10 अक्टूबर के बाद मानसून की विदाई प्रारंभ हो जाएगी। अगले 24 घंटे रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों बारिश हो सकती है। रायगढ़, जांजगीर, महासमुंद जिले में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे में विशेष परिवर्तन होने के आसार नहीं है। लेकिन तीन दिनों बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी। कोरिया, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, धमतरी, बालोद, सुकमा, कांकेर में बारिश नहीं होगी।
IMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने 6 अक्टूबर तक अपने पूर्वानुमान में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. आईएमडी की इस रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान बिजली गिरने के साथ आंधी की भी संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम में 2-6 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम वर्षा होगी. आईएमडी द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अंडमाननिकोबार द्वीप समूह में 4 और 5 अक्टूबर को भारी बारिश होगी.
इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 2-5 अक्टूबर को भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने इस अवधि के दौरान मध्य भारत में बिजली चमकने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भी भविष्यवाणी की है.
आईएमडी के अनुसार व्यापक आज छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की मध्यम वर्षा की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने के साथ आंधी की भी संभावना है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.