Saturday, June 3, 2023
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, समेत 14 जिले में बारिश अलर्ट

रायगढ़, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, समेत 14 जिले में बारिश अलर्ट

रायपुर। Chhattisgarh बारिश अलर्ट में इन दिनों मौसम का रूख बदला हुआ है। Chhattisgarh के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है, जिसके चलते तापतान में भी गिरावट आई है। मूसलाधार बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने Chhattisgarh के कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज हवाएं और भारी बारिश  की संभावना जताई है।

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल में रखे दान पेटी से पैसे चोरी

जनचौपाल जांजगीर, रायगढ़, रायपुर, सूरजपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, महासमुंद, कोरिया, जशपुर, कोरबा, बिलासपुर, ​कवर्धा, बेमेतरा और बलौदाबाजार सहित अन्य जिलो में येलो अलर्ट रहेगा। यहां गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं, मौसम विभाग ने बिजापुर, बस्तर, सुकमा, कोंडागांव और नारायणपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज और कल तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: