रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। बुधवार से मानसूनी बारिश एक बार फिर देखने का मिलेगा। मौसम विभाग ने एक से दो दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। आज भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
सोमवार को छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा और तेज धूप रही। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करने लगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा हैं। इसलिए बुधवार को प्रदेश में फिर से मानसून के सक्रिय होने के आसार है।
जानें कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर
इन शहरों में मौसम साफ रहेगा
सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा,सुकमा
पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ तीज सेलिब्रेशन: एक पौधा मायके में दूसरा पौधा ससुराल पर
जानें क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ
मौसम विशेषज्ञ HP चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बनने की संभावना है। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सीधी, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला है। आज प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।