रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मेलन स्थल में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर रहे हैं इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी मौजूद हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिन बहनों ने गजमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री बघेल को सम्मानित किया मुख्यमंत्री बघेल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पांच मितानिनों को किया सम्मानित रायपुर :
मान बढ़ाया आपने आपका आभार, छत्तीसगढ़ सरकार भरोसे की सरकारइस नारे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों ने मुख्यमंत्री का किया सम्मानमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामानों की प्रदर्शनी और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से संबंधित स्टॉल का किया निरीक्षण
CG मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं रहेंगे, उन्हें भी छूना है आसमानः CM बघेल
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आई महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों, मितानिनों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने गजमाला से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। धरसींवा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नंदिनी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा मानदेय सिर्फ 5000 रुपये था, जिससे घर चला पाना सम्भव नहीं था। मुख्यमंत्री जी ने मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया।