होम

छत्तीसगढ़ में आज एक दिन का राजकीय शोक, राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी की मौत पर CM साय ने जताया दुख

राष्ट्रपति

रायपुर। भारत सरकार द्वारा ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के सम्मान में आज 21 मई को एक दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राजकीय शोक की अवधि में छग राज्य स्थित समस्त शासकीय भवनों एवं जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।

CM Aसाय का ट्वीट – ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई। वे हमेशा भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के पक्षधर रहे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ॐ शांति। ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के निधन की दुःखद खबर प्राप्त हुई। वे हमेशा भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के पक्षधर रहे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ॐ शांति।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। रईसी की मौत से ईरान में हाहाकार मच गया है। ईरान से आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की पुष्टि कर दी गई है। साथ ही ये भी बताया गया है कि, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अलावा ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की भी मौत हुई है। विदेश मंत्री होसैन राष्ट्रपति रईसी के साथ ही हेलीकॉप्टर में सवार थे।

वहीं राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री के साथ-साथ पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, पूर्वी अजरबैजान के शुक्रवार की प्रार्थना के इमाम मोहम्मद अली आले-हाशेम के साथ कुछ अधिकारी भी मारे गए हैं।

राष्ट्रपति

हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद इब्राहिम रईसी की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार रात 10 बजे (भारत के समय के अनुसार) के आसपास क्रैश हुआ। इब्राहिम रईसी अजरबैजान से लौट रहे थे। इससे पहले हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर ईरानी अथॉरिटी कुछ कंफर्म नहीं कर रही थी। हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद कई अलग-अलग ईरानी रेस्क्यू टीमें आनन-फानन में घटनास्थल का पता लगाने के लिए निकल पड़ीं। ईरान अथॉरिटी की प्राथमिकता थी कि जल्द से जल्द राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को खोजना और उन्हें जिंदा बचाना।

लेकिन ऐसा नहीं हो सका। घटनास्थल का पता लगाने के लिए घंटो सेर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद ड्रोन की सहायता से उत्तर-पश्चिम ईरान के पास अजरबैजान की घने कोहरे से ढंकी पहाड़ियों पर इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर का जला और बिखरा हुआ मलबा मिला। हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तबाह हो चुका था। जिसके बाद यह माना जाने लगा कि, हेलीकॉप्टर क्रैश में किसी की भी जान बचने की उम्मीद नहीं है। आखिर में हेलीकॉप्टर के मलबे के आसपास राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत सभी मृत पाये गए। सभी के शव क्षतविक्षत हो रखे थे।

पीएम मोदी ने इब्राहिम रईसी की मौत पर दुख जताया

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा- इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने इब्राहिम रईसी की मौत पर दुख जताया

वहीं विदेश मंत्री जयशंकर ने भी हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर दुख व्यक्त किया है। जयशंकर ने कहा- हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति डॉ. इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री एच. अमीर-अब्दुल्लाहियन के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा। उनके साथ मेरी कई बैठकें याद आएंगी, जनवरी 2024 में सबसे हाल ही में हमारी एक बैठक हुई थी। उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएँ। इस त्रासदी के समय हम ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं।

ईरान के आठवें राष्ट्रपति थे इब्राहिम रईसी

इब्राहिम रईसी का पूरा नाम सैय्यद इब्राहिम रईसोल-सदाती था। उन्हें आमतौर पर इब्राहिम रईसी के नाम से जाना जाता था। इब्राहिम रईसी 3 अगस्त 2021 के चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे। जिसके बाद वह ईरान के आठवें राष्ट्रपति बने और वर्तमान में ईरानी राष्ट्रपति की अपनी शीर्ष भूमिका निभा रहे थे।

कवर्धा में 19 मौतें, मृतकों का अंतिम संस्कार आज होगा

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...