दो दिन पहले डायल 112 में नींबू-मिर्च, पूजा-पाठ की चीजें लेकर घूम रहे थे पुलिसवाले
रायपुर। लोग चांद तक पहुंच चुके हैं, हम चांद पर फतह हासिल करने वाले हैं। लेकिन, राजधानी पुलिस भूत-प्रेत से खौफजदा हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या राजधानी पुलिस में देखने को मिला है। यहां डायल 112 टाइगर-2 में ऐसा भ्रम फैला कि इस वाहन में कोई भी जवान बैठने को तैयार नहीं था। हालांकि जवानों की शिकायत के बाद यह वाहन बदल दी गई है। स्पेशल डीजी आर के विज ने इसकी पुष्टि की है।
यहां पढ़ें : http://चंद्रमा की निचली कक्षा में उतरा यान, मंजिल से सिर्फ चंद कदम दूर
112 में तैनात जवानों की मानें तो इस वाहन में जो भी बैठता है, उसे रात में 112 वाहन में किसी अनजान शख्स के होने का आभास होता था। जैसे-जैसे रात बढ़ती थी जवानां का डर और भय बढ़ता जाता है। जवानों का कहना है कि इस वाहन में चलने वाले आरक्षक की रात में अगर नींद लगती है तो भूत उन्हें उठा देता है। जवानों का कहना है कि यह किसी एक के साथ नहीं, बल्कि 6-7 जवानों के साथ ऐसी घटना होना बता रहे हैं। बतादें कि इस वाहन में भूत होने के भय से पुलिसवाले डायल 112 में नींबू-मिर्च के साथ पूजा का सामान लेकर चल रहे थे।
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123