रायपुर: दूसरे के आधार कार्ड से होटल में करता था ऐश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर: दूसरे के आधार कार्ड से होटल में करता था ऐश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दूसरे के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर होटल में ठहरने के साथ ऐश किया। इतना ही नहीं, बिल का भुगतान किए बिना ही होटल से फरार हो गया। मामले की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता अंकिता तेलीबांधा इलाके की रहने वाली हैं। 20 सितंबर की शाम होटल रियान इन से अंकिता को फोन आया और बकाया बिल चुकाने की बात कही गई। इस पर अंकिता ने हैरानी जताई कि वह कभी उस होटल में ठहरी ही नहीं। होटल संचालक ने आधार कार्ड की फोटो कॉपी भेजी, जो अंकिता की ही थी।

दरअसल, आरोपी युवक ने अंकिता के आधार कार्ड का इस्तेमाल होटल में पहचान पत्र के रूप में किया था। आधार कार्ड में अंकिता के पिता का मोबाइल नंबर दर्ज था, जिस पर होटल संचालक ने कॉल किया।

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। होटल के सीसीटीवी फुटेज और आगंतुक रजिस्टर से आरोपी की पहचान की गई। तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संभव जैन (19 वर्ष), निवासी मस्जिद गली, थाना कोतवाली रायपुर बताया और अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसे धारा 319(2) BNS के तहत गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है कि युवक के पास पीड़िता का आधार कार्ड कैसे पहुंचा।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]