रायपुर। राजधानी के लाभांडी कोर्टयार्ड मैरियट में एक VIP विवाह समारोह में दुल्हन के एक VIP चोर दुल्हन के गहने लेकर छूमंतर हो गया। यहां के फुटेज में ब्लैक सूट में शामिल युवक पर्स ले जाते हुए नजर आया है, जिसमें दुल्हन के गहने थे। बारात विशाखापटनम से आई थी, इसलिए चोरी का पता तत्काल नहीं लग पाया। रविवार को परिजन पुलिस से शिकायत की। बताया जा रहा है जिस संदिग्ध युवक का CCTV फुटेज मिला है, वह रायपुर सेरीखेड़ी के एक परिसर में हुई चोरी में शामिल सूट-बूट वाले युवक से हूबहू दिख रहा है। पुलिस को आशंका है कि वह घटना भी इसी युवक ने की होगी, जिसने होटल में दुल्हन का गहने से भरे पर्स पार किया। दोनों फुटेज में अंतर महज इतना है कि वहां युवक ब्लू सूट में था, यहां ब्लैक सूट मौजूद था।
यहां पढ़ें: छत्तीसगढ़ मौसम : आज बादल, कल बारिश परसो ठिठुरन रहे अलर्ट
बतादें चोरी लाभांडी कोर्टयार्ड मैरियट समारोह हाल में चल रहा था, तब सूट-बूट में युवक पीछे बैठा नजर आया। वह बारातियों के साथ था। आखिरी पंक्ति पर बैठा यह युवक धीरे-धीरे सामने आने लगा और फिर बिलकुल सामने की कुर्सी में आकर बैठ गया। वह करीब पौन घंटे वहीं पर बैठा रहा। उसके बगल वाली चेयर में दुल्हा-दुल्हन के संबंधी बैठे थे और एक पर्स था, जिसमें दुल्हन के कुछ जेवर रखे थे। कुछ देर बाद पर्स कुर्सी में छोड़कर लोग इधर-उधर हुए और युवक चुपचाप इसे उठाकर निकल गया। इस फुटेज को पुलिस ने पूरा देखा है।