राजिम (गरियाबंद)। नवापारा क्षेत्र में पुलिस की गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रायपुर–राजिम मेन रोड स्थित चंपारण चौक के पास बजाज शो रूम का है, जहां शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर नई बाइक चोरी कर ली।

सीसीटीवी में कैद चोरों की करतूत
सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आ रहे हैं। एक लाल-नीले चेक शर्ट में बिना नकाब के है, जिसकी लंबाई लगभग 5 फीट 7 इंच बताई गई। दूसरा युवक मुंह पर गमछा बांधे हुए है, जिसकी लंबाई करीब 5 फीट 3-4 इंच है। दोनों दुबले-पतले और संदिग्ध गतिविधियों के साथ रात 2 बजकर 5 मिनट पर शो रूम के पास रेकी करते दिखाई दिए।
थोड़ी देर बाद दोनों गंगा इमली के झाड़ियों से होते हुए शो रूम पहुंचे। उन्होंने ताला तोड़ा, शटर उठाया और कांच फोड़कर भीतर घुस गए। अंदर पहुंचकर उन्होंने नई बजाज पल्सर NS 160 (कीमत लगभग ₹1.25 लाख) को अलग किया और सर्विसिंग में खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल निकालकर उसमें डाला।
CCTV का भी उठा ले गए डीबीआर
चोरों ने महज बाइक ही नहीं, बल्कि शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीबीआर भी निकालकर रख लिया, ताकि सबूत न बचे। पूरी वारदात को अंजाम देने में उन्हें करीब 1 घंटा 3 मिनट लगे।
पुलिस के सामने से निकले चोर
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि चोर जब रात 3 बजकर 11 मिनट पर नई पल्सर लेकर रायपुर मार्ग की ओर निकले, उसी समय पुलिस की पीसीआर वैन पास से गुजर रही थी। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी कि चोर उनके सामने से फरार हो रहे हैं।
FIR दर्ज, जांच जारी
शो रूम संचालक का कहना है कि चोरी की वारदात में किसी जानकार का हाथ हो सकता है, क्योंकि चोरों को सीसीटीवी डीबीआर की सही जगह पहले से पता थी। घटना की शिकायत पर नवापारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और एसआई सुनील कश्यप जांच कर रहे हैं।
इस दुस्साहसी चोरी से व्यापारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल है। शहरवासियों ने रात में गश्त और मजबूत करने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/























