Ram Mandir: 3 लाख लड्डू, जानें किसने भेजी भक्तों के लिए

webmorcha.com

Ram Mandir: इस समय पूरा देश रामभक्ति में डूबा है। देश के हर कोने के राम मंदिर सज चुका है। राम की नगरी अयोध्‍या में हलचलें तेज होती जा रही हैं. (Ram Mandir) यहां पर भक्‍तों और श्रद्धालुओं की ओर से तरह तरह की समाग्री भेजी जा रही है. इसके अलावा देश के विभिन्‍न मठ मंदिरों से भी रामलला के दरबार में आने वाले भक्‍तों के लिए प्रसाद व अन्‍य समाग्रियां भेजी जा रही हैं.

151000 लड्डू के डिब्‍बे

अयोध्‍या के श्रीराम जन्‍मभूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के उपलक्ष्‍य में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की ओर से 151000 लड्डू के डिब्‍बे भेजे गए हैं. (Ram Mandir) श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से बताया गया है कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ने रामभक्‍तों को प्रसाद के रूप में भेंट करने के लिए 151000 लड्डू के डिब्‍बे भेजे गए हैं. सभी डिब्‍बों में दो लड्डू हैं.

webmorcha.com
Ram Mandir

3 लाख लड्डू

जानकारी के अनुसार 151000 डिब्‍बों में प्रत्‍येक में दो लड्डू हैं, जिनका अनुमानित वजन 500 ग्राम यानि आधा किलो है. (Ram Mandir) इतना ही नहीं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न्‍यास की ओर से श्रीराम भक्‍तों की सुविधा के लिए लगभग 2000 कंबल भी भेजे हैं. साथ ही रामभक्‍तों के लिए एक लाख रामनामी पटके भी भेजे हैं. श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि इससे पहले भी मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न्‍यास की ओर से 5000 कंबल भेजे गए थे. इसके लिए उन्‍होंने श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के न्‍यास व महंत के प्रति आभार जताया है.

webmorcha.com
Ram Mandir: 3 लाख लड्डू

Sriram: इस अक्षर में जन्म लेने वाले भगवान राम जैसे होते हैं गुण

https://www.facebook.com/webmorcha

https://twitter.com/dilipkomakhan

ये भी पढ़ें...

Edit Template