Thursday, June 1, 2023
Homeकोमाखानरमन ने कहा: गरीबों के लिए एक रुपए किलो चावल योजना कभी...

रमन ने कहा: गरीबों के लिए एक रुपए किलो चावल योजना कभी बंद नहीं होगी, किसान अपने घर पहुंचेंगे, उसके पहले ही उनके खातों में पहुंच जाएगा धान का बोनस

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के मानपुर (जिला-राजनांदगांव) में एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों के लिए एक रुपए किलो चावल की योजना राज्य सरकार की सबसे बड़ी योजना है, जो कभी बंद नहीं होगी।

  • डॉ. सिंह ने इसके बाद बालोद जिले के डौंडी में स्वागत सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने मानपुर की आमसभा में क्षेत्र के विकास के लिए 359 करोड़ रुपए के 155 निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
  • इसके अलावा उन्होंने लैपटाप पर एक क्लिक करते हुए 17 हजार 694 किसानों के वर्ष 2017 का 15 करोड़ 89 लाख रुपए धान का बोनस उनके बैंक खातों में जमा कर दिया।
  • डॉ. सिंह ने किसानों से कहा कि आमसभा से जब घर के लिए रवाना होंगे तो घर पहुंचने से पहले बोनस की यह राशि आपके खाते में पहुंच जाएगी।

मोबाइल एप्प का लोकार्पण

यहां पढ़िए: जनता की मान और सम्मान

  • आमसभा में मुख्यमंत्री ने जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए बनाए गए मोबाइल एप्प का भी लोकार्पण किया। यह प्रदेश का पहला कौशल उन्नयन एप्प है।
  • डॉ. सिंह ने मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बेहतर ढंग से विकसित करने के लिए 4 करोड़ रुपए तत्काल मंजूर करने की घोषणा की।
  • उन्होंने वहां पानी टंकी की भी मंजूरी दी, साथ ही 50 लाख से 60 लाख रुपए की लागत से एक अच्छा बस स्टैंड बनवाने का ऐलान किया।

प्रदेश की जन-जीवन में आ रही खुशहाली

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से प्रदेश के जन-जीवन में खुशहाली आ रही है।
  • जहां कभी खराब सड़कों के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी, यात्रियों की कमर दुखने लगती थी, क्षेत्र के लोग एक-एक सड़क के लिए तरसते थे, आज ऐसे इलाकों में अच्छी सड़कों का जाल बिछ गया है। इससे यातायात सुगम हो गया है।
  • गरीबों को भोजन का अधिकार, प्रदेश के सभी परिवारों को 50 हजार रूपए तक स्वास्थ्य बीमा सुविधा, दूर-दराज के इलाकों में भी बच्चों और युवाओं के लिए स्कूल-कॉलेजों की व्यवस्था गांव-गांव में स्वच्छ पेयजल का बेहतर इंतजाम, बिजली और सिंचाई की अच्छी सुविधाएं देखकर कोई भी कह सकता है कि विगत लगभग 15 साल में छत्तीसगढ़ में वास्तव में विकास के हर मामले में बड़ा चमत्कार हुआ है।

जनता के समर्थन से ही चत्मकार

यहां पढ़िए: सीएम रमन सिंह बोले: छग के युवाओं को…

  • यह चमत्कार जनता के समर्थन से ही संभव हो पाया है। प्रदेश व्यापी विकास यात्रा की आमसभाओं में पूरे प्रदेश में लगभग 30 हजार करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया जा रहा है। किसानों को 1700 करोड़ रूपए का धान बोनस दिया जा रहा है।
  • लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, राज्य भंडार गृह निगम अध्यक्ष नीलू शर्मा, विधायक सरोजनी बंजारे सहित जिले और क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में पंच-सरपंच और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी आम सभा में उपस्थित थे।

डौंडी में जनता को दी योजनाओं की जानकारी

  • मुख्यमंत्री ने डौंडी में आयोजित स्वागत सभा में भी सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी।
  • उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को अब खेती के लिए ब्याजमुक्त ऋण सुविधा मिल रही है।
  • 14 साल पहले उन्हें सहकारी बैंकों से लगभग 14 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलता था। हमारी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए इस ब्याज दर को क्रमशः कम करते हुए अब शून्य प्रतिशत कर दिया है।
  • तेन्दूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 450 रूपए से बढ़ाकर ढाई हजार रुपए कर दिया गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: