तीन सौ लोगों को मिलेगा रोजगार
बारनवापारा। महासमुंद विकासखंड के ग्राम पंचायत रायतुम में मनरेगा के तहत 19.98 लाख रुपए की लागत से नया तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन सरपंच रमन सिंह ठाकुर ने किया।
- डिपरापारा पतेरापाली कार्य नाम के इस नया तालाब निर्माण कार्य में पंचायत के करीब तीन सौ मजदूरों को रोजगार मिलेगा।
- इसके अतिरिक्त इस साल मनरेगा के तहत भगवाना/फागूलाल, कन्हैया/भूषण लाल व उत्तरा/हीरासिंह नामक नया डबरी निर्माण का कार्य के लिए मंजूरी मिली है। साथ ही पतेरापाली तालाब, धार तालाब, बिजराभाठा तालाब तथा गतवारी तालाब का गहरीकरण कार्य के लिए मनरेगा मद से किया जाएगा।
- मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिलने से खुशी है।
- इस अवसर पर रायतुम पंचायत के सरपंच रमन सिंह ठाकुर, पंचगण कन्हैया लाल ध्रुव, उषा बाई साहू, गिरजा सिन्हा, पांचो बाई रात्रे, भागवती खडि़या, टिकेश्वरी ठाकुर, कचरा ठाकुर, हेमंत सिन्हा, बृजलाल रोहिदास, चमन सेन, डोंगर बरिहा, संतराम, भोजराम, बिशाली, गोपल, रोहित, भानू आदि मौजूद थे।