बिलासपुर। एक शादीशुदा युवक अपने पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेली मना रहा था। बताया जा रहा सुवक का पिता आरक्षक है जो जशपुर जिले में पदस्थ है। युवक रंगरेली मनाने मनाने बिलासपुर गया हुआ था। जिसकी खबर उसकी पत्नी को लग गई, अपने परिजन के साथ होटल पहुंची। रंगरेली मना रहे उसके पति और उसकी प्रेमिका की परिजनों ने होटल में ही जमकर पिटाई की, साथ ही दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। बतादें कि जशपुर के रहने वाले आरक्षक बीरबल भगत के बेटे प्रीतम की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था,
http://साल भर से नहीं मिला वेतन तो कर्मचारियों ने शराब दुकान के गल्ले से उड़ा लिए 7 लाख
लेकिन शादी से पहले ही प्रीतम का जशपुर के किसी अन्य युवती से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी थी। इसके कारण वह अपने पति प्रीतम की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। प्रीतम रविवार को अपने घर से बहाना बनाकर बिलासपुर पहुंच गया। युवक ने अपने प्रमे का के साथ रहने के लिए तोरवा क्षेत्र के होटल में कमरा बुक करवाया था। रविवार की शाम युवती के बाद प्रीतम भी पहुंच गया। परिवार वालों से बचने के लिए उसने अपना मोबाइल स्वीच कर दिया। पहले रविवार की देर रात अपने परिजनों के साथ पहुंची।
http://होम लोन लेने वालों के खुशखबरी, SBI ने ब्याज दर में की कटौती
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks