नई दिल्ली. रानू मंडल के लिए सोशल मीडिया किसी वरदान से कम नहीं है. सोशल मीडिया के जरिए ही सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया की नजरों में आईं रानू मंडल अब उनकी आने वाली फिल्म की सिंगर बन चुकी हैं. रानू ने कुछ दिनों पहले ही हिमेश रेशमिया की फिल्म के लिए अपना पहला गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ गाया था. अब हिमेश ने रानू के साथ एक और गाना रिकॉर्ड किया है. अपनी इस रिकॉर्डिंग का भी वीडियो हिमेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
http://INDvsWI : विराट-मयंक का अर्धशतक, टीम इंडिया ने पहले दिन बनाए 264/5
इस नए गाने का टाइटल है ‘आदत’. यह गाना फिल्म ‘हैप्पी हर्डी ऐंड हीर’ में सुनाई देगा. हिमेश ने ये नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘तेरे मेरी कहानी के जबरदस्त सुपरहिट होने के बाद हमने रानू मंडल की रूहानी अवाज मे ‘हैप्पी हर्डी ऐंड हीर’ का एक और गाना ‘आदत’ रिकॉर्ड किया है. ये है इस गाने की झलक, ये आलाप और पीछे से आ रही आवाज ‘हैप्पी हर्डी ऐंड हीर’ का थीम म्यूजिक होगी. एक बार फिर से आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.
http://बांध टूटने के मामले में निर्दोष साबित हुए चूहे, चार अभियंता निलंबित
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks