Wednesday, June 7, 2023
Homeकोमाखानआज से सामान्य परिवारों का बनेगा राशन कार्ड, लिए जाएंगे आवेदन

आज से सामान्य परिवारों का बनेगा राशन कार्ड, लिए जाएंगे आवेदन

बिलासपुर। सार्वभौम पीडीएस के तहत सामान्य (एपीएल) परिवारों को लिए नए राशन कार्ड जारी करने हेतु 10 सितंबर से 17 सितंबर तक आवेदन  जाएगें। एपीएल परिवारों हेतु नए राशन कार्ड के लिए निर्धारित प्रारूप-1 में आवेदन लिया जाएगा। यह आवेदन 10 रुपए के राशन कार्ड शुल्क सहित हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा। आवेदन पत्र को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित नगरीय निकाय अथवा ग्राम पंचायत में जमा करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों में आवेदक का राज्य के निवासी होने तथा उसके निवास पते की पुष्टि के लिए परिवार के मुखिया एवं अन्य सदस्यों के आधारकार्ड की फोटोकापी, आधारकार्ड उपलब्ध नहीं होने पर आधार पंजीयन पावती की छाया प्रति तथा कोई एक फोटोयुक्त परिचय पत्र की फोटो कापी,

यहां पढ़ें : http://गिरफ्तारी की डर, हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी

सभी वयस्क सदस्यों के मतदाता परिचय पत्र की फोटोकापी, परिवार के मुखिया का दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सामाजिक, आर्थिक जनगणना 2011 में शामिल परिवार का एएचएल टिन नंबर आवेदन के साथ लगाना होगा। राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर, तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आवेदन प्राप्ति केन्द्र बनाए गए थे। इन्ही केंद्रों में सामान्य परिवारों के राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए जाएगें। आवेदन लेने के लिए गठित सत्यापन दल प्रत्येक शासकीय कार्य दिवस पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम तीन बजे से 6 बजे तक उपस्थित रहकर आवेदन पत्र जमा करायेंगे।

हमसे जुड़िए…

https://twitter.com/home

https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn

https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks

https://webmorcha.com/

https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/

9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: