नई दिल्ली. रवि शास्त्री एक बार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनाए गए हैं. शुक्रवार को पूर्व कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने इंटरव्यू लिए. मुंबई में बीसीसीआई द्वारा इसकी घोषणा की गई. टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए 2 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे, जिसके बाद कपिल देव की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल ने 6 लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया था. जिसमें तीन भारतीय तो तीन विदेशी उम्मीदवार थे. कपिल देव ने बताया कि कोच के दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर रही. माइक हेसन दूसरे और टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे.
http://मुख्यमंत्री ने सुपोषित दंतेवाड़ा अभियान में महिलाओं और बच्चों को परोसा पौष्टिक भोजन
न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, टॉम मूडी और फिल सिमंस जैसे विदेशी नाम इस होड़ में थे, हालांकि सिमंस ने आखिरी पलों में निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को इस रेस से अलग कर लिया था. दूसरी ओर पूर्व भारतीय फिल्डिंग कोच रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत जैसे भारतीय उम्मीदवारों से रवि शास्त्री को सीधी टक्कर थी. जुलाई 2017 से भारत ने शास्त्री की कोचिंग में 21 में से 13 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की. उनका जीत का औसत रहा 52.38. वहीं टी20 इंटरनैशनल में 69.44 जीत औसत के साथ भारत ने 36 में से 25 मैच जीते. वनडे मैचों में तो यह रेकॉर्ड 71.67 का रहा जहां उसने 60 में से 43 मैचों में जीत हासिल की.
http://नच बलिए-9 के सेट पर हादसा, परफॉर्मेंस के दौरान सिर के बल गिरीं श्रद्धा
Kapil Dev, Cricket Advisory Committee (CAC): Ravi Shastri to continue as Indian Cricket Team's (Senior Men) Head Coach pic.twitter.com/3ubXMz4hn3
— ANI (@ANI) August 16, 2019
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=
https://www.facebook.com/