Saturday, June 3, 2023
Homeमहासमुन्दपढ़िए: रेलवे का दूसरा नजारा: यहां डा. वाणी ने खोज निकाला.. किसानों...

पढ़िए: रेलवे का दूसरा नजारा: यहां डा. वाणी ने खोज निकाला.. किसानों की फसल 24 घंटे से पानी में डूबी हुई है

छत्तीसगढ़। महासमुंद। बतादें कि बीते चार दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश से कई नेता घर में आरम फरमा रहे हैं। लेकिन कुछ नेताओं को जनता के सुख-दुख का पता है इसलिए बारिश के बाद भी जाग रहे हैं। रेलवे प्रबंधन की दूसरी बड़ी लापरवाही बेलसोंडा जनपद क्षेत्र से जनपद पंचायत सदस्य डा. वाणी तिवारी ने सामने लाया है। हमने पहले ही बता दिया है, प्लानिंग की कमी के चलते टिटलागढ़ से रायपुर तक रेल दोहरीकरण किया जा रहा है। बेलसोंडा सहित सैकड़ों ऐसे अंडर ब्रिज हैं जो पानी से भर गया है, हजारों लोगों का आवाजाही बंद हो गया है।

डा. वाणी

http://रेलवे अंडरबि्रज में पांच फीट भरा पानी, आप पार्टी प्रत्याशी ने कहा जनता त्रस्त अधिकारी मस्त

पढ़िए डा. वाणी ने क्या कहा है….

  • महासमुंद में ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी के मिक्सर प्लाट ग्राम बेलसोंडा में स्थापित है।
  • उन्होंने वहां पर सड़क व मकान बनाकर बना कर के बरसाती पानी की आवाजाही को रोक दिया है।
  • जिसके कारण से ग्राम बेलसोंडा के किसानों का फसल पिछले 24 घंटों से पानी में डूबा हुआ है ।
  • इसकी शिकायत लेकर किसानो ने जनपद सदस्य डॉ वाणी तिवारी से सम्पर्क किया ।

http://शौचालय निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी, हितग्राही की राशि डकार लिए सरपंच-सचिव और अफसर

  • जिस पर डॉ वाणी ने तुरंत जाकर के खेतों की स्थिति का जायजा लिया और देखा कि वाकई फसल पानी में डूब चुका है
  • इस पर मिक्सर प्लांट के कर्मचारियों से बात की और तत्काल नाली बनाकर के पानी निकासी की व्यवस्था करने की बात कही ।
  • डॉ वाणी ने कहा कि किसी भी सूरत में किसानों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।

    डा. वाणी
  • यदि धान के पौधे 48 घंटे तक पानी में पूरी डूबी रहे तो फसल खराब हो जाती है।
  • धान के पौधे सड़ने लग जाते हैं । यहा तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था करे।
  • मिक्सर प्लांट वालो के द्वारा जे सी बी  आने में समय लगेगा कहने पर वही बैठकर जे सी बी का इंतजार किया ।
  • अन्ततः जे सी बी के द्वारा जब नाली बनाने का काम चालू हुआ तभी वापस लौटी ।

यहां पढ़े: http://हल जोतता हुआ किसान चिन्ह से जोगी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में होंगे

किसान भी रहे मौजूद

पानी मे डूबे खेतो के किसानों के मुरझाये चेहरों पर रौनक लौटी । उक्त अवसर पर नारी शक्ति महिला संगठन के सदस्य कीर्ति साहू , पिंगला चंद्राकर अनसूया धीवर ,लक्ष्मी चंद्राकर ,सुशीला चंद्राकर , विमला चंद्राकर , हठियारीन धीवर , कृष्णा साहू , दुलारी चंद्राकर , कुमारी चंद्राकर ,किसान राजेंद्र चंद्राकर , दम्मम चंद्राकर व भूषण चंद्राकर उपस्थित थे ।

http://12 करोड़ की लागत से लोहराकोट में बनेगा मॉडल कॉलेज रूपकुमारी की एक और बड़ी सौगात

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: