महासमुंद । जिला मुख्यालय में मिनी स्टेडियम रोड, स्वाध्याय केंद्र के पास प्रेस क्लब के लिए सांसद निधि आठ लाख रूपये से निर्मित सांस्कृतिक भवन का
लोकार्पण समारोह 29 जुलाई रविवार को दोपहर 12 बजे आयोजित है। इस अवसर पर
प्रांगण में पौधरोपण किया जाएगा। लोकार्पण एवं पौधरोपण समारोह के मुख्य अतिथि
सांसद चंदूलाल साहू होंगे। अध्यक्षता महासमुन्द विधायक डॉ विमल चोपड़ा करेंगे।
http://पहली बार जिले में विजयपाल ब्रांड शराब जब्त, खल्लारी पुलिस ने दो को किया गिराफ्तार
विशिष्ठ अतिथि नपाध्यक्ष पवन पटेल, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व
विधायक अग्नि चंद्राकर, कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह,
डीएफओ आलोक तिवारी और वार्ड पार्षद शुभ्रा मनीष शर्मा होंगे। प्रेस क्लब
अध्यक्ष आनंद राम साहू, महासचिव रत्नेश सोनी ने बताया कि मिनी स्टेडियम मार्ग
http://तुला राशि के जातक रहे सावधान, मकर राशि के जातक का दिन अच्छा होने का संकेत
पर निर्मित उक्त भवन के लोकार्पण के साथ ही पौधारोपण भी होगा। जिसमें
आमंत्रित अतिथिगण पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगे। आयोजन स्थल
में सीमित स्थान के मद्देनजर सभी वर्ग के प्रमुखों को ही इस कार्यक्रम में
आमंत्रित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी संगठन एवं प्रचार मंत्री संजय यादव
ने दी है।
http://सरपंच ने श्रमिक को इसलिए पीटा कि वह नहीं करता था उसे नमस्कार, पढ़िए पुलिस रिपोर्ट