बार-बार हो रहे असफल, कही शनि तो खराब नहीं करें ये उपाय

Shanidev: जिंदगी में होने वाली अधिकतर घटनाओं से शनि (Shani Dev) महाराज को जोड़कर देखा जाता है. कुछ भी बुरा हो जाए तो अक्सर मुंह से निकल पड़ता है कि शनि (Shani Dev) की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही है. हालांकि, हमेशा ऐसा नहीं है. शनिदेव (Shani Dev) मनुष्य को कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. ऐसे में यदि आप ये जानना चाहते हैं कि शनिदेव की आप पर कृपा दृष्टि पड़ रही है या नकारात्मक दृष्टि तो यह खबर आपके लिए है.

सफलता

शनिदेव (Shani Dev) की कृपा दृष्टि होने पर मनुष्य को हर कार्य में सफलता मिलती है. वह अपने भक्तों को यश, धन, पद और सम्मान का लाभ कराते हैं. उनकी सकारात्मक दृष्टि किसी इंसान पर पड़े तो वह रंक से राजा तक बन जाता है. उसके हर बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं.

कृपा

शनिदेव (Shani Dev) यदि किसी मनुष्य पर कृपा दृष्टि बरसाते हैं तो ऐसे लोगों को समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है. ऐसे इंसान बड़ी दुर्घटना होने पर भी किसी ना किसी तरह बच जाते हैं. शनिदेव मेहरबान हो तो व्यक्ति की सेहत हमेशा अच्छी रहती हैं. धन लाभ होने लगता है. नौकरी, कारोबार में तरक्की होती है. मंदिर से जूते-चप्पल चोरी होना भी शनिदेव का शुभ संकेत माना जाता है.

नकारात्मक दृष्टि

यदि किसी मनुष्य पर शनिदेव (Shani Dev) की कृपा दृष्टि नहीं है तो ऐसे मनुष्य की स्वास्थ्य हमेशा खराब रहती है. कई जतन करने के बावजूद भी परेशानियों से निजात नहीं मिलती. धन हानि होती है. मेहनत करने के बाद भी पैसा नहीं बचता और तरक्की के सभी रास्ते बंद होने लगते हैं.

करें ये उपाय: जीवन में ऐसे संकट बार-बार आए कही शनि तो कमजोर नहीं, करें ये उपाय

https://www.facebook.com/webmorcha

हार्दिक पांड्या पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तान का ये दिग्गज Virat Kohli के इस टैलेंट की फैन हैं पत्नी Anushka Sharma Aquarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts avoiding travel plans Sagittarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts setting your priorities Leo Horoscope Today, March 28, 2023 predicts changes in love life
%d bloggers like this: