महासमुंद 24 जनवरी 2023/ प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में लगभग 103.53 लाख मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जिसमें राज्य में सर्वाधिक 8.09 लाख मेट्रिक टन धान का उपार्जन (1.47 लाख किसानों से) महासमुंद जिले में किया गया है। इसमें से 97 प्रतिशत से अधिक धान का डीओ जारी किया जा चुका है और उपार्जन केन्द्रों से लगभग 7.40 लाख मेट्रिक टन धान का उठाव भी किया जा चुका है। जिले में सर्वाधिक धान उपार्जन के बावजूद उपार्जित धान का लगभग 92 प्रतिशत धान उपार्जन केन्द्रों से उठाव कर कस्टम मिलिंग हेतु मिलरों को प्रदाय भी किया जा चुका है।
उम्मीद है इस गणतंत्र छत्तीसगढ़ में होगी शराब बंदी! कांग्रेस अपने घोषणा को पहना सकते हैं अमलीजामा
जिले में गतवर्ष उपार्जन केन्द्रों से लगभग 1.52 लाख मेट्रिक टन धान का संग्रहण केन्द्रों में परिवहन किया गया था। जिले द्वारा इस बार शत-प्रतिशत धान का मिलरों के माध्यम से सीधे उठाव सुनिश्चित किया गया, जिससे जिले में धान परिवहन में लगभग 11 करोड़ की राशि की बचत आंकलित है। जिले में एफसीआई में लगभग 1.61 लाख मेट्रिक टन व नागरिक आपूर्ति निगम में 51 हजार मेट्रिक टन कुल 2.12 लाख मेट्रिक टन चावल जमा किया जा चुका है।
इस प्रकार जिले में न केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषकों से सुचारू धान उपार्जन हेतु उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, अपितु जिले द्वारा सर्वाधिक धान उपार्जन करने के बावजूद धान के उठाव के लिए उल्लेखनीय प्रयास किया गया है।
जिले में धान उपार्जन व कस्टम मिलिंग कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजधानी रायपुर के गणतंत्र दिवस समारोह में जिला खाद्य अधिकारी महासमुंद श्री अजय यादव, जिला विपणन अधिकारी महासमुंद श्री राहुल अण्ड्रस्कर, नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, महासमुंद श्री जी.एन. साहू, प्रबंधक, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति, झालखम्हरिया को पुरस्कृत किया जाएगा।