कोविड-19 वायरस का नया रूप मिलने के बाद दुनिया के अधिकतर देशों ने ब्रिटेन पर हवाई प्रतिबंध लगा दिए हैं। इससे ब्रिटेन की परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा असर फ्रांस से लगी पाबंदियों से पड़ रहा है। फ्रांस जाने के लिए 1500 से अधिक ट्रक इंग्लैंड की सीमा में खड़े हैं। अगर प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जाती है तो ब्रिटेन को खाद्य पदार्थों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, नेपाल ने भी ब्रिटेन या ब्रिटेन से होकर आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ब्रिटेन में मिले कोविड-19 वायरस के नए प्रकार के खिलाफ रणनीति तैयार करने को विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को सदस्य देशों की बैठक बुलाई है। संगठन की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ से सभी देशों से कहा है कि कोरोना के नए रूप का पता चलते ही उसे जानकारी दें। उधर, डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना वायरस इंफ्लूएंजा वायरस के मुकाबले बहुत धीमी गति से बदल रहा है।
प्रतिबंधों से ब्रिटेन में हो सकती है खाने-पीने की चीजें की कमी
- Advertisment -


