Tuesday, May 30, 2023
Homeकोमाखानडीएलएड और डीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित

डीएलएड और डीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित डीएलएड और डीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा वर्ष 2019 के परिणाम आज घोषित कर दिए गए. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि डीएलएडऔर डीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में 6110 परीक्षार्थियों में 3657 उत्तीर्ण हुए, जो शामिल हुए परीक्षार्थियों की संख्या का 59.95 प्रतिशत है. इनमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 61.99 और बालकों का प्रतिशत 57.23 है. 8 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए. परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है.

http://VIDEO : प्रीता के ‘दुल्हनिया अवतार’ की असलियत देख आप रोक नहीं पाएंगे हंसी

डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 5720 शामिल परीक्षार्थियों में से 3335 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो शामिल हुए परीक्षार्थियों की संख्या का 58.40 प्रतिशत है, इनमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 60.29 और बालकों का प्रतिशत 56.16 है. दो परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए. डीएलएड परीक्षा वर्ष 2018 के प्रथम वर्ष में 5828 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिनमें से 2723 बालक और 3105 बालिकाएं थीं. शामिल हुए प्रशिक्षणार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 55.85 था.

http://Renault ने लॉन्च की 7 सीटर कार Triber, जानिए कीमत और फीचर्स

डीएड परीक्षा वर्ष 2018 के द्वितीय वर्ष में 4223 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें से 2023 बालक और 2214 बालिकाएं थीं. शामिल हुए प्रशिक्षणार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 79.45 था. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने बताया कि डीएलएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम पिछले वर्ष 2018 से नवीन पाठ्यक्रम के साथ शुरू हुआ है. डीएड का नाम परिवर्तन कर डीएलएड कर दिया गया है. डीएड परीक्षा में परीक्षार्थियों को इस बार पूरक परीक्षा में अंतिम अवसर दिया जाएगा.

[wds id=”1″]

हमसे जुड़िए…

https://twitter.com/home

https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn

https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks

https://webmorcha.com/

https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/

9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: