महासमुंद। जिले के विभिन्न राजस्व प्रकरणों के त्वरित निपटारा के लिए राजस्व पखवाड़ें का आयोजन आगामी पांच जून से 15 जून तक किया जाएगा। इनमें लंबित प्रकरणों खास तौर पर भू-अर्जन, नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने बुधवार को सभाकक्ष में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व के समस्त प्रकरणों के गहन समीक्षा की और अफसरों दिशा निर्देश दिए।
लंबित प्रकरणों का करें निराकरण
- बैठक में जिला कलेक्टर ने ई-कोर्ट में प्रकरणों की दर्ज उनके निराकरण के स्थिति,
- डिजीटल हस्ताक्षरित खसरों की जानकारी, राजस्व अभिलेख में आधार सींडिग, खसरा-नक्शा अपडेशन की समीक्षा करते हुए इसे शत्-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए।
- उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन तथा आयोजन से प्राप्त पत्र एवं अन्य लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिए।
- उन्होंने नया राजस्व निरीक्षक मंडल में वर्षा मापी यंत्र केन्द्र स्थापना की भी जानकारी ली।
- इस दौरान सरायपाली एसडीएम नुपुर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर मोहम्मद शरीफ खान, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार तिवारी,
- एसडीएम पिथौरा टोप्पो, महासमुंद एसडीएम प्रेमप्रकाश शर्मा, बागबाहरा एसडीएम एसके. टण्डन सहित जिले सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
खरीफ फसल की तैयारी
- उन्होंने कहा कि एक जून से वर्षा की स्थिति की निरंतर रिपोर्ट की जाएगी।
- उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि जिला स्तर पर बाढ़ आपदा राहत की बैठक हो चुकी है, उसी तरह अनुविभाग सतर पर बैठक ले।
- खरीफ फसल के लिए पर्याप्त रासायनिक खाद् एवं पर्याप्त मात्रा में धान बीज का भंडारण सुनिश्चित करे और यह भी ध्यान रखे समय पर उनका उठाव हो।
- इसके अलावा कृषि अदान सामग्री सही समय पर सभी को मिल जाए।
- उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए भी तैयारी करने के निर्देश दिए।
- राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिला कलेक्टर ने मतदाता सूची, फोटायुक्त द्वितीय प्रति संशोधित सूची का दुरूस्त कर प्रकाशन के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी ली।
- उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
- इसके अलावा स्वीप की कार्य योजना अभी से तैयार करे।
कई विभागों का हुआ समीक्षा
- बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मिशन इद्र धनुष की भी समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने एवं इसकी समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए।
- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की केवायसी कराकर वितरण की कार्रवाई भी सुनिश्चित करें।
- इस संबंध में उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी को विशेष रूप से निर्देशित किया।
- उन्होंने नापतौल विभाग के अधिकारी को जिले की प्रत्येक तहसील में तीन माह में एक बार पहुंचकर नापतौल जांच की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- इसके अलावा उपपंजीयक कार्यालय से भूमि विक्रय की पंजीयन से ऑनलाईन प्राप्त सूचना के आधार पर नामांतरण की कार्रवाई किए जाने की भी जानकारी ली और इसमें तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
- उन्होंने यह भी कहा कि नामांतरण एवं भू-अर्जन के प्रकरणों का तेजी से निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राजस्व अधिकारियों के अलावा खाद्य, जिला पंजीयक, नापतौल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।