होम

Richest City in the World: दुनिया के सबसे अमीर शहरों की List, भारत के ये 5 City भी शामिल

webmorcha.com

Richest City in the World: क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कौन-से शहर में सबसे ज्यादा Rich रहते हैं? दरअसल, Henley and Partners की ओर से साल 2023 के लिए दुनिया के सबसे अमीर शहरों की List जारी की गई है. इस लिस्ट में न्यूयॉर्क को दुनिया के सबसे अमीर शहर का दर्जा मिला है. इस लिस्ट में भारत के भी 5 शहर शामिल हैं.दुनिया के सबसे अमीर शहरों की इस लिस्ट में भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली Mumbai को 21वीं रैंक मिली है,

जहां देश में सबसे ज्यादा करोड़पति लोग रहते हैं. इस हिसाब से Mumbai भारत का सबसे अमीर शहर है.Mumbai के बाद दूसरा नंबर राष्ट्रीय राजधानी Delhi का आता है, जिसे दुनिया के सबसे अमीर शहरों की List में 36वीं रैंक मिली है.

भारत के सबसे अमीर शहरों में तीसरे नंबर पर देश की सिलिकॉन वैली Bangalore है.

इसे हेनले एंड पार्टनर्स की लिस्ट में 60वीं रैंक मिली है.

World Cup 2023: Schedule आज जारी हो सकता, जानें किस दिन Pakistan से टक्कर

दुनिया के सबसे अमीर शहरों की List में शामिल भारतीय शहरों में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को 63वीं रैंक मिली है. इस तरह कोलकाता भारत में चौथे नंबर का सबसे अमीर शहर हैहेनले एंड पार्टनर्स की लिस्ट में हैदराबाद को 65वीं रैंक मिली है.

दुनिया के सबसे अमीर शहरों में इस रैंक पर आने वाला यह शहर भारत का पांचवां सबसे अमीर शहर है.

https://www.facebook.com/webmorcha/

 

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights