पूजा, रिया, सीमा… कैसे नए नामों से खेल करती थी लुटेरी दुल्हन, 15 परिवार चपेट में आए
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लुटेरी दुल्हन ऐसी निकली है जो अब तक करीब 15 ससुराल वालों को लूटने के बाद भूमिगत हो जाती थी। कभी उसने पूजा बनकर तो कभी रिया नाम रखकर सीमा ने 15 दूल्हों से शादी रचाई।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लुटेरी दुल्हन ऐसी निकली है जो अब तक करीब 15 ससुराल वालों को लूटने के बाद भूमिगत हो जाती थी। कभी पूजा बनकर तो कभी रिया नाम रखकर सीमा नामक की इस युवती ने 15 दूल्हों से शादी रचाई
और दो-चार दिन ससुराल में रहने के बाद किसी बहाने से मायके का कहकर निकलती तो फिर नहीं लौटती थी।
भोपाल Police ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि मंडीदीप की पूजा उर्फ रिया उर्फ सीमा खान और
बुधवारा की रीना उर्फ सुल्ताना भोपाल की वो लुटेरी दुल्हन हैं जिन्होंने 25 से ज्यादा दूल्हों को ठगा है।
पूर्जा उर्फ रिया ने अकेले ही लगभग 15 लोगों से शादी की और ससुराल वालों को चकमा देकर जो घर से निकली तो दोबारा नहीं लौटी।
रीना उर्फ सुल्ताना के तो चार बच्चे भी हैं
और इसके बाद भी वह गिरोह के साथ मिलकर ऐसे लोगों को तलाशती थी जिनकी शादी नहीं हो रही होती थी।
पूजा ऐसी पकड़ी गई
कालीपीपल का कांता प्रसाद की पूजा से दो साल पहले दिनेश पांडे ने शादी कराई थी।
दिनेश पांडे से उसका परिचय हिंदू सिंह नामक के व्यक्ति ने कराया था।
कांता और पूजा की सीहोर में दिनेश ने शादी कराई और उसे वह अपने गांव ले गया।
मगर कुछ दिन बाद पूजा ने भाभी के ऑपरेशन का बहाना बनाकर ससुराल से सामान समेटा और फिर लौटकर नहीं पहुंची।
काफी समय तक जब पूजा नहीं लौटी तो घर में देखा तो वह दो लाख के जेवर व नकदी ले गई है।
उसने Police में शिकायत की।
इसके बाद एक और व्यक्ति ने इसी तरह से उसके साथ धोखा होने की शिकायत की गई।
अब Police के हाथ पूजा उर्फ रिया उर्फ सीमा लगी है।
रीना उर्फ सुल्ताना पहले पकड़ी जा चुकी
पूजा के अलावा गिरोह की एक अन्य महिला सुल्ताना उर्फ रीना को Police पहले ही पकड़ चुकी है।
गिरोह के दिनेश पांडे, तेजूलाल , वीरेंद्र धाकड़, सलमान खान की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
बताया जाता है कि इन लोगों ने कोरोना काल में अपनी गतिविधियां शुरू की थीं
और उसी दौरान शादी लायक ऐसे युवकों को तलाशना शुरू किया था जो दुल्हन की तलाश में हैं।