सिर्फ 2 रुपये प्रति KM चलने का खर्च, कीमत जरी सी लेकिन फीचर्स इतने ज्यादा!

 मारुति सेलेरियो सीएनजी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो Petrol पर 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर पावर आउटपुट 56.7पीएस/82एनएम का हो जाता है, जो रेगुलर पेट्रोल वर्जन से 8.5पीएस/7एनएम कम है. सीएनजी वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है जबकि Petrol वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है. इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी आता है.

मारुति सेलेरियो की कीमत और सीएनजी पर माइलेज

यह चार ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में आती है.
सीएनजी का ऑप्शन इसके वीएक्सआई ट्रिम में मिलता है.
सीएनजी पर यह 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है.
अगर सीएनजी की कीमत मोटे तौर पर 80 रुपये प्रति किलोग्राम मान लें (कुछ जगहों पर इससे कम कीमत है
और कुछ जगहों पर ज्यादा भी है) तो इसे चलाने का खर्च लगभग 2.2 रुपये प्रति किलोमीटर आएगा.

5 लाख में मिल रही 15 लाख वाली Scorpio

मारुति सेलेरियो के Features
मारुति सेलेरियो एक 5 सीटर Car है, इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
(एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ),

इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन,

स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, पैसिव कीलैस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,

टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, हिल-होल्ड असिस्ट, एबीएस के साथ

ईबीडीऔर रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं.

बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो और मारुति वैगन आर जैसी कारों से है.

Electric Car : नई कार खरीदने पर 1 लाख की बचत, सरकार का नया नियम

हार्दिक पांड्या पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तान का ये दिग्गज Virat Kohli के इस टैलेंट की फैन हैं पत्नी Anushka Sharma Aquarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts avoiding travel plans Sagittarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts setting your priorities Leo Horoscope Today, March 28, 2023 predicts changes in love life
%d bloggers like this: