खल्लारी. धार्मिक दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी के माता राऊर प्रांगण स्थित मंगल भवन में खल्लारी साहू समाज ने क्षेत्र भर के सामाजिक जनों और साहू युवा संघ के विशेष सहयोग से भव्य कर्मा जयंती महोत्सव एवं युवा सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन किया गया।
बाइक के साथ निकाली भव्य रैली 
- इस दिन खल्लारी में बड़ी संख्या पर साहू समाज के लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी, वहीं सर्वप्रथम मां कर्मा के पुजा अर्चना के साथ, साहू समाज के आराध्य देवी माता कर्मा रथ का प्रस्थान क्षेत्र भर के साहू बंधुओं, सामाजिक पदाधिकारीयों, युवाओं के द्वारा 75 बाईकों के साथ भव्य रैली निकली गई। जो खल्लारी मातेश्वरी मंदिर माता राऊर प्रगांण से होते हुए, राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 353 बस स्टैंड खल्लारी (भीमखोज) पहूंचा जहां बाईक रैली के साथ चल रहे मां कर्मा रथ का ऐतिहासिक स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया।
महिलाओं और बच्चों ने निकाली कलश यात्रा
वहीं इसके आलावा यहां मुख्य मार्ग पर महिलाओं ने भी रथ में सवार मां कर्मा के पुजा आरती किया। इसके साथ ही आंवराड़बरी और बोईरगांव पहूंचने पर भी इन गांवों के प्रमुख चौक चौराहों में मां कर्मा के पुजा अर्चना पर बड़ी संख्या में उमड़ी।
- इसी तरह से क्षेत्र के इन गांवों में मां कर्मा रथ और बाईक का ऐतिहासिक बाईक रैली भ्रमण करते हूये, पुनः खल्लारी पहूंच कर समापन हूआ।
- इस दौरान रथ में सवार भक्त शिरोमणि माता कर्मा के पुजा अर्चना में भी ग्रामीण महिलायें, पुरुष, बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हूये।
- तत्पश्चात इसी कड़ी में खल्लारी बस्ती के प्रमुख चौक चौराहे से होते हूये समाज के महिला और युवतियों के व्दारा कलश शोभा यात्रा निकली गई।
जिसमें साहू समाज के ग्रामीण महिलाओं संहित क्षेत्र भर से पहूंचे महिलायें व युवतियों ने मां कर्मा के जयकारे के साथ बड़ी संख्या में गांव के गलियों में कलश शोभा यात्रा निकले। कलश शोभा यात्रा के इस दौरान गांव के प्रमुख चौक चौराहे में कलश यात्रा में शामिल हूये महिलाओं एवं युवतियों के लिये स्थानीय सामाजिकजनों के व्दारा सरबत, रसने की व्यवस्था किया गया था।
महाप्रसादी की व्यवस्था 
- भव्य कर्मा माता जयंती, महोत्सव और युवा सम्मेलन में शिरकत करने पहूंचे सभी अतिथियों का भी आतिशबाजी के नेशनल हाईवे 353 में खल्लारी थाना के पास, खल्लारी संहित क्षेत्र भर के युवाओं ने किया। वहीं समाज के विकास पर माता राऊर स्थित मंगल भवन में सभा का भी आयोजन किया गया।
- इस दौरान आतिथियों का स्वागत उद्बोधन और क्षेत्र के 10 वरिष्ठजनों का सम्मान हूआ। वहीं आयोजन के अंतिम पड़ाव में इस दिन क्षेत्र भर से पहूंचे सामाजिकजनों के लिये महाप्रसादी (भोजन) का भी व्यवस्था किया गया था। इस दिन नेशनल हाईवे क्रमांक 353 से खल्लारी मंदिर पहूंच मार्ग तक सड़क मार्ग के दोनों किनारों को झण्ड़ा (ध्वज) से सजाया गया था।
- आयोजन का संचालन चेतन साहू, तारेश साहू और अंत में आभार प्रदर्शन भरत लाल साहू ने किया। इस मौके पर मेघराज साहू, तेजराम साहू, युगल किशोर साहू, तोषराम साहू, सहदेव साहू, मंगलुराम साहू, कोमलचन्द साहू, कार्तिकराम साहू, झाडू राम साहू, व्यासनारायण साहू, कलाराम साहू, अक्षय साहू, तारेश साहू, चेतन साहू, मनोज साहू, भास्कर साहू, शुभम मधुकर साहू, उदय साहू, शिव साहू, विष्णु साहू, गैंदलाल साहू, रेखराज साहू, तामराज साहू, मस्तराज साहू, पुनाराम साहू, व्दारिका साहू, रामकुमार साहू, घनश्याम साहू, खगेश साहू, पप्पु साहू, नेहरू साहू, कुलेश्वर साहू, टेकराम साहू, धनेश्वर साहू, खोवेंद्र साहू पुरूषोत्तम साहू, सावंतराज साहू, नेतराम साहू, आदित्यराज साहू, गोलु साहू समेत बड़ी संख्या में स्वाजातिय बन्धुओं एवं ग्रामीण और क्षेत्रवासी शामिल हूये।
अतिथियों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, आयोजन 
आयोजन इस मौके पर खल्लारी में भव्य कर्मा जयंती महोत्सव एवं युवा सम्मेलन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी युवा अध्यक्ष संदीप साहू, अति विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयंत साहू, महासमुंद जिला साहू संघ के महासचिव भेखलाल साहू, अध्यक्षता तहसील साहू संघ बागबाहरा के अध्यक्ष भुवनलाल साहू, विशिष्ट अतिथि रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के महासचिव प्यारेलाल साहू, जय खल्लारी परिक्षेत्र के अध्यक्ष चमनलाल साहू, सुरमाल परिक्षेत्र के अध्यक्ष विष्णु साहू, जय खल्लारी परिक्षेत्र के संरक्षक देवकराम साहू, बागबाहरा जनपद सदस्य ममता संजय साहू, सियाराम साहू, ग्राम पंचायत कर्रुभाठा के सरपंच कृष्ण कुमार साहू, ग्राम पंचायत चुरकी सरपंच महेश साहू, ग्राम पंचायत ओंकारबंद सरपंच प्रकाश साहू संहित धमतरी, कुरूद, राजिम, गरियाबंद, महासमुन्द बागबाहरा और उड़ीसा के सामाजिक पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के उपस्थित में आयोजन सम्पन्न हूआ।
तारेश साहू खल्लारी की रिपोर्ट
धार्मिक, सांस्कतिक, सामाजिक कार्यक्रम जो हम करने जा रहे हैं, या कर चुके हैं आप हमें व्हाट्एस 9617341438 या morchaweb@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.