रायपुर। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का सबसे बड़ा फैन सुधीर चौधरी का रायपुर आगमन हो गया है। (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के साथ छत्तीसगढ़ में क्रिकेट का रोमांच अब धीरे-धीरे छाने लगी है। अधिकतर टीमें और खिलाड़ी रायपुर राजधानी पहुंच गए हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का सबसे बड़ा फैन सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) भी उन्हें चीयर करने रायपुर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सचिन के संन्यास के बाद सुधीर टीम इंडिया के साथ हर उस टीम के समर्थन में झंड़े लहराते हैं, जिसकी ओर से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) खेल रहे हों।
सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) एक मार्च को ही रायपुर पहुंच गए थे। आज हाथ में देश का बड़ा झंडा और शंख लिए सुधीर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। वहां उन्होंने शंख बजाकर अभ्यास के लिए पहुंच रहे खिलाड़ियों का स्वागत किया। मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। वे पिछले कई साल से शरीर पर सचिन तेंदुलकर का नाम पेंटकर हाथ में झंडा लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हर मैच में मौजूद रहते हैं।
यहां पढ़ें: छत्तीसगढ़: मर्डर के लिए 10 लाख की सुपारी, 2 कथित पत्रकारों समेत 11 गिरफ्तार
चाहे वह मैच देश में हो या किसी विदेशी जमीन पर। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहने के बाद सुधीर अपने शरीर पर ‘मिस यू सचिन’ पेंट कर मैदान में मौजूद रहते हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और दूसरे खिलाड़ी इस फैन की मदद करते हैं। सुधीर ने बताया, वे इस सीरीज में इंडिया लिजेंड्स के सभी मैचों में मौजूद रहेंगे। वे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पिछले मैचों में भी मौजूद थे।
5 से 21 मार्च तक होना है प्रतियोगिता
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में 5 से 21 मार्च तक टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पांच मार्च को सीरीज का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। 17 मार्च को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल होगा। सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में छह देशों इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और मेजबान भारत की टीमें भाग लेंगी।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
9617341438, 7879592500, 7804033123
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
Followthislink WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/GifNpp6MKWgCY9B5vi7xNe