Thursday, June 1, 2023
Homeकोमाखानसाहू समाज ने शेर परिक्षेत्र में कर्मासेना का किया गठन, प्रबुद्धजनों ने...

साहू समाज ने शेर परिक्षेत्र में कर्मासेना का किया गठन, प्रबुद्धजनों ने कहा समाज के बिना अस्तित्व नहीं

महासमुंद। साहू समाज शेर परिक्षेत्र के तत्वाधान में समाज के युवाओं को जोड़ने के लिए कर्मा सेना का गठन किया गया है। सरस्वती शिशु मंदिर मचेवा में कार्यकारिणी के गठन हेतु आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें साहू समाज शेर परीक्षेत्र के 42 ग्रामों से युवा आए थे सभी युवाओं को कर्मा सेना की गठन की बधाई देते हुए जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू ने समाज को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करते हुए हमें पारस्परिक निर्भरता के ऊपर कार्य करना बताया। सभा को जिला महामंत्री गौकरन साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं और समाज के बिना उसका अस्तित्व नहीं है।

http://MORE महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर सीएम की कृपा, विवाह कार्ड के बदले पति-पत्नी को स्वेच्छानुदान

आज हम समाज के द्वारा एक दूसरे का परस्पर सहयोग करते हैं जिसमें हमें काफी सहारा मिलता है उसी भावना को आप सभी कर्मा सेना के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों पर विचार करके समाज को नई ऊंचाई पर ले जाने का कार्य करें शेर परिक्षेत्र अध्यक्ष टीकम साहू ने सभी को कर्मा सेना की गठन की बधाई देते हुए कहा कि आज युवाओं के माध्यम से बदलाव आ रहा है

http://MORE फर्जी आर्मी बनकर लूटपाट को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी तीन साल से था फरार, संदिग्ध अवस्था में मिली लाश

और निश्चित ही यह बदलाव कर्मा सेना बनकर हमारे समाज को आगे नवीन दिशा निर्देश प्रदान करेगी सभी ने एक साथ नवगठित साहू समाज शेर परीक्षेत्र कर्मा सेना की कार्यकारिणी का गुलाल वंदन से स्वागत किया गया आयोजन को राजू साहू  पार्षद निखिलकांत साहू ने भी संबोधित किया साथ ही समाज के युवराज साहु दूजराज साहू चमन साहू रेवा राम साहू  उपस्थित थे।

यहां पढ़े: http://एसिड नहीं छात्रा के उपर फेका था मोहनी जल

कार्यकारिणी इस प्रकार से है शेर परीक्षेत्र कर्मा सेना में–

संरक्षक आनंद साहू ईवन साहू

अध्यक्ष गिरधर साहू

उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू टिकेश्वर साहू अंकित साहू मुकेश साहू

सचिव सेवन साहू पुरुषोत्तम साहू कोषाध्यक्ष उत्तम साहू

उप कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू

महामंत्री रत्नेश साहू अंकित साहू

शिक्षा क्षेत्र में खिलेंद्र साहू

मीडिया प्रभारी रेखराज साहू,राज साहू

को बनाया गया कार्यक्रम का सफल संचालन साहू समाज शेर परिक्षेत्र सचिव डाकटर सुंदर लाल साहू ने किया

यहां पर पढ़िएhttp://दो बाइक सवारों ने 12 वीं की छात्रा के उपर फेका एसिड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: