Wednesday, June 7, 2023
Homeसमाज15 को माता कर्मा जयंती पर खल्लारी में अब साहू समाज करेंगे...

15 को माता कर्मा जयंती पर खल्लारी में अब साहू समाज करेंगे शक्ति प्रदर्शन

समाज ने बनाई रूपरेखा, होगा विविध कार्यक्रम

खल्लारी. धार्मिक स्थल खल्लारी के मंगल भवन में खल्लारी साहू समाज की बैठक हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सामाजिकजनों के विशेष सहयोग से माता कर्मा की जयंती रविवार 15 अप्रैल को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया। आयोजन की तैयारी और सफलता को लेकर विशेष रूप से रूपरेखा तैयार की गई।

जयंती पर निकाली जाएगी बाइक रैली  http://यहां पढ़े…

  • खल्लारी क्षेत्र के सामाजिकजनों ने इस आयोजन को लेकर माता कर्मा की जयंती के दिन सर्वप्रथम मां कर्मा रथ प्रस्थान के साथ ऐतिहासिक बाइक रैली, बाजे गाजे के साथ खल्लारी सहित आसपास के गांवों में निकालने का निर्णय लिया है.
  •  इसके साथ ही खल्लारी बस्ती में समाज के महिला और युवतियों द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

मंगल भवन में होगा सभा  http://यहां पढ़े..

  • माता राऊर प्रांगण स्थित खल्लारी  मंगल भवन में सभा भी होगा। वहीं इस दिन क्षेत्रभर के उपस्थित सामाजिकजनों के लिए महाप्रसादी (भोजन) बनाई जाएगी।
  • बैठक में खल्लारी तहसील के  अध्यक्ष भुवनलाल साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष चमन साहू, भारत साहू, मेघराज साहू, शिक्षक गेंदलाल साहू, तोषराम साहू, अक्षय साहू, देवकराम साहू, तेजराम साहू, सहदेव साहू, अक्षय साहू, विष्णुराम साहू, तारेश साहू, चेतन साहू, युगल किशोर साहू, मनोज साहू, भास्कर साहू, उदयराम साहू, घनश्याम साहू, मस्तराज साहू, शुभम साहू, संजीव साहू, सुरेश साहू, नितिन साहू, समेत बड़ी संख्या में सामाज के लोग मौजूद थे।
  • आवराडबरी में मानस गान 13 से   http://यहां पढ़े…

  • खल्लारी. ग्राम आंवराडबरी में तुलसी मानस प्रतिष्ठान के तत्वावधान में संगम मानस परिवार और सभी ग्रामवासियों के सहयोग से चार दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार 13 अप्रैल से सोमवार 16 अप्रैल तक किया गया है।
  • संगीतमय श्रीराम चरित्र मानस सम्मेलन के इन चार दिनों में श्रीराम चरित्र मानस मण्डलियों के करीब 35 टीमों की प्रस्तुति होगी। जिसमें महासमुन्द, धमतरी, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौद, बलौदाबजार, गरियाबंद, कांकेर संहित अन्य जिलों से अनेक मानस टीम भाग लेगी।
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: