महासमुंद. नगर के नयापारा में हजरत सैय्यद बाबा रहमततुल्लाह अलैह की याद में कव्वाली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग शेरो-शायरी और गजल सुनने पहुंचे थे।
कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता
- यंग अंजुमन कमेटी नयापारा महासमुंद द्वारा हजरत सैय्यद बाबा रहमततुल्लाह अलैह की याद में कव्वाली का आयोजन किया गया।
- जिसमें कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला और नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष मनोजकांत साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और नगर की खुशहाली की दुआ मांगी।
- कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के प्रमुख रूप से सलीम चौहान हमीद चौहान तवरेज खान आवेज खान हैदर खान लतीफ चौहान अनवर खान नासिर खान रज्जाक चौहान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
- इस दौरान दोनों ओर से शेरो-शायरी व गजल के व्यंगबाण पूरी रात चलती रही।