Salman Khan: बॉलीवुड के स्टार सलमान खान का Bollywood की कई हसीनाओं के साथ Relationship रह चुका है. हालांकि एक्टर का कोई भी Relationship शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. यही वजह है कि सलमान खान को देश का मोस्ट एलिजिबल बैचलर माना जाता है. हाल ही में एक्टर (Salman Khan) ने बताया कि वो ‘प्यार’ के बारे में क्या सोचते हैं…
खुद को बताया अनलकी
किसी का भाई किसी की जान’ एक्टर से जब उनके कमिटमेंट (Commitment) के स्टेटस के बारे में पूछा गया तो सलमान खान ने कहा कि वो प्यार के मामले में अनलकी रहे हैं. Salman khan ने इस बात का भी खुलासा किया कि वो एक समय में Marriage करने के बारे में सोचते थे, लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया.
‘मैं आजकल सिर्फ भाई हूं’
‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे सलमान खान अक्सर किसी न किसी शो में Interview देते दिखाई दे जाते हैं. ऐसे ही एक टीवी Interview (TV Interview) के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि वो किसे Date कर रहे हैं, तो एक्टर ने बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए कहा कि वो सिर्फ भाई हैं आजकल! सलमान के मुताबिक वो कभी भी प्यार में लकी नहीं रहे हैं.
Filmfare में Salman Khan का उड़ा मजाक जाने क्यों
Salman की हाजिर जवाबी!
Salman Khan ने इसी सवाल का जवाब (Reply) देते हुए आगे कहा, जिनको चाहता था कि जान बनाएं वो भाई बुला रही हैं मुझे तो मैं क्या करूं? Bollywood के भाईजान के इस Reply को जानने के बाद हर कोई (Fans) उनकी हाजिर जवाबी की तारीफ करता दिखाई दे रहा है. सलमान खान की Shadi कब होगी, इस मुद्दे पर अक्सर सवाल उठते ही रहते हैं, लेकिन आज तक इसका जवाब किसी को नहीं मिल पाया है.