भाजपा के पदाधिकारी और पालिका अध्यक्ष ने किया माल्यार्पण
अंबेडकर जयंती के अवसर पर नगरपालिका और भाजपा के पदाधिकारियों ने अंबेडकर चौक में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रजीत गोल्डी, पालिका अध्यक्ष पवन पटेल, संदीप घोष, मीना वर्मा, नानु भाई सहित भाजपा के पदाधिकारी और पालिका के कर्मचारी मौजूद थे।
विधायक ने अंबेडकर प्रतिमा में माल्यार्पण
अंबेडकर जयंती पर विधायक डा. विमल चोपड़ा समर्थ और कार्यकर्ता अंबेडकर जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर पार्षद महेंद्र जैन, उत्तरा प्रहरे, शोभा शर्मा, देवीचंद राठी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जानिए कौन है डा. अंंबेडकर
संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की आज (14 अप्रैल) जयंती है। समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है। भीमराव आंबेडकर आज की राजनीति के ऐसे नायक है, जिसे हर पार्टी ‘अपना’ बनाना चाहती है। लेकिन बाबा साहेब समाज के वो नायक थे, जो ताउम्र गरीब और वंचित वर्गों की आवाज बने। उन्हें भले ही दलितों का मसीहा माना जाता हो, लेकिन यह भी सच्चाई है कि उन्होंने सिर्फ दलितों की ही नहीं बल्कि समाज के सभी शोषित-वंचित वर्गों के अधिकारों की आवाज उठाई।
संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती सुअरमार में मनाई गई : अंकित
बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि सुअरमार गढ़ के आम्बेडकर भवन में बाबा साहेब आम्बेडकर का 127 वां अवतरण दिवस मनाया गया ,सर्वप्रथम बाबा साहब के तैल चित्र में माल्यार्पण कर गुलाल लगाया गया, बाबा साहेब की जीवनी में उपस्थित वक्ताओं ने प्रकाश डाला साथ ही अंकित बागबाहरा ने कहा कि ये कांग्रेस के लिए गर्व की बात है कि कांग्रेस ने भारत के संविधान निर्माण के लिये बाबा साहब आम्बेडकर को जिम्मेदारी सौंपी और इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करते हुए बाबा साहब ने विश्व का सबसे बड़ा और सक्षम संविधान का निर्माण किया, और भारत देश मे ये 26 जनवरी 1950 में लागू भी हुआ और आज जिन लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन हो रहा है वह बाबा साहब की ही देन है जिसकी जितनी प्रशंशा की जाए कम है ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंकित बागबाहरा, हठियारीन बाई टंडन जनपद सदस्य, पुराणिक निराला परिछेत्र अध्यक्ष सतनामी समाज, चैनदास टंडन ,भूपेंद्र मुन्गू ठाकुर, दीपक दास,रमऊ,दयाराम साहू ,पुरुषोत्तम साहू, जीवनलाल ,ईश्वर ,पुरुषोत्तम यादव , धर्मेंद्र यादव,हसलेख यादव,मोहम्मद गुलजार,कमलेश ,मिलनतन बाई,ओमिन बाई,
बुंदेली में मनाई अंबेडकर जयंती
बुंदेली / बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को समाजिक न्याय दिवस के रूप मे मनाई गई, पिथौरा विकासखंड के गौरव ग्राम बुंदेली मे ग्राम पंचायत बुंदेली के जनप्रतिनिधियों द्वारा सविंधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती मनाई गई सर्व प्रथम सरपंच सुनिता दिवान उपसरपंच पूनम मानिकपुरी द्वारा बाबा साहब के आदमकद मूर्ति पर पुजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया बाबा
साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत मे विशेष ग्राम का आयोजन किया गया जिसे सचिव के द्वारा वाचन किया गया आज दिनाक 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम सुराज का आयोजन होना है जिसमें आज विशेष रुप से अखिल भारतीय स्तर पर संचालित पोषण अभियान एव छतीसगढ़ मे संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन के अंतर्गत कुपोषण से संबधित विषय पर चर्चा की गई एव मुख्यमंत्री जी के अपील का वाचन किया गया सरपंच एव पंच गण अपनी जागरुक नागरिक इस महत्त्वपूर्ण अभियान से जुडकर कुपोषित बच्चो को चिंहाकित कर एव गोद लेकर कुपोषण मुक्त बनाने मे अपनी भूमिका निभाने की एव कुपोषण मुक्त भारत बनाने मे अवश्य सफल होंगे अंबेडकर जयंती के अवसर पर पंच शंकर दिवान मोहन बरिहा किशोर सोनवानी शेखर सिंहा राजेश बघेल घनश्याम बंजारे रामसिंग सोनवानी चोवा राम साहु बिंदा बाई चौहान तुलसा सोनवानी एव भारी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्तिथ होकर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये
यहां यह भी पढ़िए http://सबका विकास ही भाजपा का उद्देश्य