महासमुंद। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव बुधवार एक अगस्त को दोपहर 2 बजे मिनी स्टेडियम रोड स्थिति नवनिर्मित प्रेस क्लब पहुंचे। उन्होंने यहां पत्रकारों से जनसंवाद घोषणा पत्र पर करीब घंटेभर चर्चा की।
पहली बार प्रेस क्लब पहुंचने पर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक संजय डफले, अध्यक्ष आनंदराम साहू, महासचिव रत्नेश सोनी आदि ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
सबसे नीचे देखिए वीडियो: खल्लारी में नेता ने लगाया जन चौपाल
यहां पढ़ें: http://चाकू की नोक पर सूमो सहित महिला को ले उड़े, तीन दिन बाद आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब में किए गए आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
पत्रकारों से चर्चा के बाद कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने नवनिर्मित भवन में एलईडी टीवी की आवश्यकता बताते हुए नेता प्रतिपक्ष से देने की गुजारिश की।
http://मिथुन राशि के जातक जमानत से बचे, मकर राशि के जातक को धन प्राप्ति के योग
इस पर नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव ने कहा कि जिलाध्यक्ष की मांग वे जरूर पूरी करते हैं। उन्होंने जल्द ही प्रेस क्लब को एलईडी टीवी देने की घोषणा की।
http://सांसद विधायक की सार्थक पहल बागबाहरा को मिलेगा दो एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज
इस दौरान असंगठित कर्मकार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ दुबे, पूर्व विधायक द्वय देवेंद्र बहादुर सिंह, अग्नि चंद्राकर
पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला, नरेंद्र दुबे, हरदेव ढिल्लो, जसबीर ढिल्लो, मनोजकांत साहू, लक्ष्मण पटेल
राजेंद्र चंद्राकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
http://ग्रामीणों की सूचना पर भारी मात्रा में बागबाहरा पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब
प्रेस क्लब को एलईडी देने की घोषणा का संरक्षक बाबूलाल साहू, सालिकराम कन्नौजे, कोषाध्यक्ष विजय चौहान, आशुतोष शर्मा,
प्रभात महंती, विपिन दुबे, श्रीराम कुमार तिवारी सुमन, रवि विदानी, राकेश झाबक आदि ने स्वागत किया। संचालन उत्तरा विदानी ने की।
http://अंतिम दिन बीमा कराने जा रहे मां और बेटे को वाहन ने लिया चपेट में, मां की मौत
यहां देेखें वीडियों
https://www.youtube.com/watch?v=OquJcvxe4Cw