महासमुन्द
संसदीय सचिव ने 33/11 केव्ही बिजली उप केन्द्र का किया उद्घाटन
सुखीपाली में ग्राम शक्ति दिवस का आयोजन
महासमुंद
ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज ग्राम शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया।
- पिथौरा विकासखंड के ग्राम सुखीपाली में कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
- इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने ग्राम सुखीपाली में मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रवाह योजना के तहत एक करोड़ 75 लाख की लागत से नवनिर्मित 33/11 केव्ही के विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटन किया।
- इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश भोई,जनपद सदस्य सतपाल सिंह छाबड़ा सहित
- अन्य जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम पीसी एक्का, बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री ए.के. गोपावार, क्रेडा के सहायक अभियंता संदीप बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे
यहां भी पढ़िए http://सितंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने
इस अवसर पर संसदीय सचिव ने क्या कहा पढ़िए
- संंसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
- जिसके परिणाम स्वरूप आज इस गांव एवं आसपास के लोगों को विद्युत निर्बाध रूप से मिले इसके लिए विद्युत उप केन्द्र का शुभारंभ किया गया है।
- सरकार की मंशा है कि सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिले और वे आर्थिक रूप से सशक्त बने।
- उन्होंने कहा कि विद्युत उप केन्द्र के शुभारंभ होने से इस क्षेत्र के लोगों को अब पर्याप्त बिजली मिलेगी।
- मौके पर उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत 106 हितग्राहियों के घरों में घरेलू विद्युत कनेक्शन लगाने का प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया।
- वहीं ग्राम पंचायत केंदुधाड़, बिटांगीपाली, रंगमटिया को पूर्ण रूप विद्युतीकृत होने पर वहां के सरपंचों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- कार्यक्रम में विद्युत विभाग द्वारा 46 बीपीएल परिवारों को एलईडी बल्ब का वितरण तथा दो महिलाओं को विद्युत दुर्घटना का 2-2 लाख रूपए का मुआवजा राशि भी प्रदाय किया गया।
- इसी प्रकार क्रेडा विभाग द्वारा पांच हितग्राहियों को सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप का वितरण किया गया।