महासमुंद। ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज ग्राम शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। पिथौरा विकासखंड के ग्राम सुखीपाली में कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
- इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने ग्राम सुखीपाली में मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रवाह योजना के तहत एक करोड़ 75 लाख की लागत से नवनिर्मित 33/11 केव्ही के विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटन किया।
- इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश भोई,जनपद सदस्य सतपाल सिंह छाबड़ा सहित
- अन्य जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम पीसी एक्का, बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री ए.के. गोपावार, क्रेडा के सहायक अभियंता संदीप बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे
यहां भी पढ़िए http://सितंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने
इस अवसर पर संसदीय सचिव ने क्या कहा पढ़िए
- संंसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
- जिसके परिणाम स्वरूप आज इस गांव एवं आसपास के लोगों को विद्युत निर्बाध रूप से मिले इसके लिए विद्युत उप केन्द्र का शुभारंभ किया गया है।
- सरकार की मंशा है कि सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिले और वे आर्थिक रूप से सशक्त बने।
- उन्होंने कहा कि विद्युत उप केन्द्र के शुभारंभ होने से इस क्षेत्र के लोगों को अब पर्याप्त बिजली मिलेगी।
- मौके पर उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत 106 हितग्राहियों के घरों में घरेलू विद्युत कनेक्शन लगाने का प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया।
- वहीं ग्राम पंचायत केंदुधाड़, बिटांगीपाली, रंगमटिया को पूर्ण रूप विद्युतीकृत होने पर वहां के सरपंचों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- कार्यक्रम में विद्युत विभाग द्वारा 46 बीपीएल परिवारों को एलईडी बल्ब का वितरण तथा दो महिलाओं को विद्युत दुर्घटना का 2-2 लाख रूपए का मुआवजा राशि भी प्रदाय किया गया।
- इसी प्रकार क्रेडा विभाग द्वारा पांच हितग्राहियों को सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप का वितरण किया गया।
जून 2022, Jun 2022, जून मासिक राशिफल, June Monthly Horoscope, aaj ka rashifal, Aries, Cancer, Capricor, Gemini, Horoscope, Daily Horoscope, Leo, Libra, Pisces, Sagittarius, Scorpio, Taurus, Virgo, ज्योतिष, राशिफल, दैनिक राशिफल, आज का राशिफल,
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 7804033123