महासमुंद। IPL सट्टा बाजार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सट्टेबाजी में अब तक जिले में कई लोग पकड़ें गए हैं। इसी तारतम्य में सांकरा पुलिस ने बुधवार को कार में बैठकर सट्टा खेला रहे राकेश अग्रवाल पिता स्व्. श्याम सुंदर अग्रवाल को गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार मे बैठे बैठे संत अन्ना स्कुल के पीछे स्ट्रीट लाईट के पास सांकरा मे मोबाईल से आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी कर रहा है। पुलिस ने पीछा करते हुए अल्टीस कार क्रमांक CG10.NA 8880 में बैठकर मोबाइल से सट्टेबाजी कर रहे राकेश अग्रवाल को रंगे हाथ दबोच लिया।
इस सट्टेबाज के कब्जे से मोबाइल, दांव पर लगा रकम 2,55000 रुपए, नकदी रकम 3140 रुपए, कार कुल जुमला रकम 7,74940 रुपए जब्त किया। पुलिस ने आरोपी का कृत्य् धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
महासमुन्द। जिला चिकित्सालय महासमुन्द से 06 अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों में आज सरकारी और निजी संस्थानों के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीकें लगाए लगाए...