महासमुंद। शहर के रिहायशी क्षेत्र सुभाषनगर संतोषी मंदिर गली के पास एक बेकाबू ट्रक अनियंत्रित घुस गया। लोग गली में खड़े थे कि अनियंत्रित ट्रक को देखकर लोग भागने लगने एक तरह से भगदड़ मच गई। अंतत: ट्रक बिजली ,खंबे से जा टकराई और बिजली तार टूटने की वजह से शार्ट सर्किट हुई, जिससे कई घरों के बिजला से चलने वाली इलेक्ट्रानिक समान जल गए।
ऐसा था नजारा
सुभाषनगर के मुस्ताक खान पिता अहमद हुसैन ने बताया कि मित्र राजकुमार पटेल पिता शारदा प्रसाद पटेल वार्ड नं0 22 महासमुन्द संतोषी मंदिर गली के पास मिलने गया था कि मंगलवार की रात्रि लगभग 11.00 बजे दोनो उसके घर के सामने गली में बातचीत कर रहे थे गली में और लोग भी खड़े हुये थे, उसी समय ट्रक क्रमांक CG06P/8797 के चालक अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पुर्वक सकरी गली में चलाकर मानव जीवन को संकट उत्पन्न कर अपने वाहन को गली अंदर घुंसा दिया। जिसको देख मैं व मेरा दोस्त राजकुमार पटेल जान बचाकर तेजी से उसके घर अंदर घुंसे।
इन्होंने भी बचाई अपनी जान
विरेन्द्र मोंहंती पिता पिता स्व0 श्री साहेब मोहंती उम्र 38 साल , सुनील कश्यप पिता मुरली कश्यप उम्र 30 वर्ष , लीलाशंकर पिता उदयरराम दिवान उम्र 33 साल, मोनू शर्मा पिता पवन शर्मा उम्र 26 वर्ष खड़े थे वो भी उक्त वाहन की रफ्तार को देख अपने जीवन को संकटा उत्पन्न देख अपने अपने घर अंदर घुंसे उक्त वाहन का चालक लालू सिंह पिता गुमान सिंह अपनी वाहन क्र0CG06P/8797को तेज गति एवं लापरवाहीपुर्वक चलाकर संतोषी मंदिर बिजली के खंबा को ठोकर मार दिया जिससे बिजली के तार से उत्पन्न चिंगारी से सार्ट सर्किट से होने वार्ड नं0 22 के मोनू शर्मा, सुनील कश्यप , राज पटेलव विरेन्द्र मोहंती के घर इलेक्ट्रानिक सामान को क्षति पहुंची है।
नहीं भागते तो जाती जान
वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही से चलाने से हम लोग यदि नही भागते तो हम लोगो का जीवन संकटमय होता, लोगों ने ड्रायवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाया है।