नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर टीवी चैनल तक अपने डांस और गानों में धूम मचाने वाली सपना चौधरी लगातार खबरों में बनी हुई हैं. सपना का नया गाना पनहारी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, इतना ही नहीं यूट्यूब पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है. सिंगर राजू पंजाबी के इस गाने में हरियाणवीं लुक में नजर आ रही सपना को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों सपना का फॉर्मल सूट लुक इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुआ जिसे फैंस ने भी सराहा. ओपन स्लीक हेयर स्टाइल के साथ सपना ने गले में स्टेटमेंट ज्वैलरी और रेड बोल्ड लिप्स को कंबाइन किया. साथ में हाई हील्स उनके उसे लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी रहा. बतादें अभी तक साढ़े छह लाख अधिक लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है।
हमसे जुड़ें
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
9617341438
7879592500
8871342716