सराईपाली में कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ.
– कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या लोग शामिल हुए।
कई दिग्गज नेता हुए शामिल
- सम्रामेलन में ष्ट्रीय अध्यक्ष एव सांसद ताम्रध्वज साहू एव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पूर्व पंचायत मंत्री अमितेष शुक्ल का सराईपाली मे आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत हुआ.
बाइक रैली, कीर्तन मंडली एव नंगाडा के साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच तक ले जाया गया।
एकजुटता के साथ मजबूत करेंगे हाथ यहां पढ़े: http://कांग्रेसियों ने मनाया काला दिवस
- सम्समेलन सभा को सर्वप्रथम पूर्व राज्यमंत्री राजा देवेंद बहादुर ने संबोधित किया फिर शिव कुमार डहरिया ने राहुल गांधी का आभार कर छतीसगढ़ का सम्मान करते हुए साहू को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया हम सभी मिलकर
- एकजुटता के साथ भूपेश बघेल का हाथ मजबूत करेंगे।
- पूर्व पंचायत मंत्री अमितेष शुक्ल ने भी किसानों की समस्या पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया
- सम्रामेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस एक जुट होकर रहने को कहा।
- भूपेश बघेल के चार साल के कार्यकाल मे उनके नेतृत्व मे कांग्रेस मजबूत और सक्रिय हुई है।
सरपंचों को बनाया कर्जदार
- सम्समेलन में सराईपाली के एक सरपंच द्वारा आत्मदाह की बात पर उन्होने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने स्वछता को लेकर हर पंचायत मे शौचालय निर्माण करवाया और सरपंचो द्वारा शौचालय बनवाया गया अब
- शौचालय का पैसा नहीं मिलने से सरपंच कर्जदार हो गए हैं।
- सरपंचो को आत्मदाह करने की कोई जरूरत नहीं अब समय आ गया है सरपंचो कर्जदार बनाने वाले आत्माहत्या करेंगे।
- उन्होने कहा की ये लोग स्वछता की बात करते पहले क्या हम सब अपने घर की साफ सफाई नहीं करते थे, हर आदमी पहले भी साफ सफाई करते रहे हैं।
- लेकिन ये लोग आज झाडू लेकर सडको की सफाई कर न्यूज पेपरो और चैनलों मे वाहवाही लूट रहे हैं।
- सम्कांमेलन में उन्ग्रेहोंने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान गरीब मजदूर और कर्मचारियों के हित मे कम करने की बात कही।
मिलजुलकर सभी करें सहयोग: यहां पढ़े http://अच्छे विचार के साथ समाज को आगे बढ़ाए
- सम्अंमेलन के अंत मे भूपेश बघेल ने एक दूसरे की सहयोग करने की बात कहते हुए जहां पर sc सीट है वहां पर पिछडा वर्ग के लोग प्रत्याशी को जिताने मे पूरा सहयोग करेगे और जहां पर पिछडा वर्ग का प्रत्याशी है वहां पर
- अनुसूचित जाति के लोग सहयोग करने की बात कही।
- अब चुनाव मे भाजपा के लोग पैसौं के दम पर चुनाव लडेंगे पहले विधायक चुनाव मे एक दो लाख में चुनाव जीत जाते थे आज करोडो खर्च के बाद भी हार जाते हैं
- अब सरपंच चुनाव मे पांच से दस लाख रुपए लग जाता है, आज हम सबको प्रेम भावना के साथ जनता के सुख दुख में सहभागी बनकर उनके सहयोग करें कार्यक्रम मे पिछडा वर्ग विभाग का विस्तार कर नए
- पदाधिकारियौं को प्रमाण पत्र देकर जवाबदारी दी गई
- सम्ममेलन मे विशेष रूप से पिछडा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकार जिला अध्यक्ष आलोक चंद्राकार पूर्व विधायक धमतरी लेखराम साहु पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत चांवला मोहित धुर्व अन्त सिंह वर्मा
- हेमसागर पटेल अमृत पटेल लक्ष्मणपटेल राजि बग्गा पूनम मानिकपुरी किशोर सोनवानी सुमीत दास अंकित बागबाहरा बालेश साहु लक्ष्मण साहु जिलाध्यक्ष पिछडा वर्ग दारा साहु नरेद्र साहु एव बडी संख्या मे
- कांग्रेस कार्यकर्ता एव ग्रामीण जन उपस्तिथ हुए